बंगलुरु/भोपाल/नवप्रदेश। कांग्रेस (congress government in mp in congress) से इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (scindia supporter mlas in banglore) के समर्थक विधायकों सुरक्षा की मांग की है। ये विधायक कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु के रिसॉर्ट में रुके हुए हैं। इन विधायकों ने रिसॉर्ट में माधवराव सिंधिया की जयंती भी मनाई।
इस दौरान सिंधिया (scindia supporter mlas in banglore) समर्थक विधायकों के साथ भाजपा विधायक भी नजर आए। इधर भोपाल में बिसाहूलाल सिंह ने भाजपा जॉइन कर ली है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसका ऐलान नहीं हुआ है। वहीं एसपी व बीएसपी के एक-एक विधायक भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले में पहुंचे। हालांकि वे यहां से चले गए हैं। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमान ने ट्वीट कर कहा है- ‘मेरा परिवार कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा। मुझे अपने पिता पर गर्व है। एक विरासत को छोड़ने के लिए साहस की जरूरत होती है। हम देश और प्रदेश में प्रभवी बदलाव लाएंगे।’ इस पूरे घटनाक्रम के बीच मध्य प्रदेश की कांग्रेस (congress government in mp in congress) सरकार संकट में आ गई है।