सेलजा, PCC चीफ बैज, CM भूपेश, डिप्टी CM सिहंदेव, स्पीकर महंत समेत दिग्गज बैठक में शामिल
रायपुर/नवप्रदेश। Congress Election Committee Meeting : प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में चुनाव समिति की बैठक चल रही है। कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चल रही है।
चुनाव समिति सदस्यों के पास रखी सूचियों से यह अंदाज़ लगाया जा सकता है कि एक-दो दिनों में कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी। सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 14 अक्टूबर को जारी कर सकती है। 1
बताते हैं कि 13 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है। जिसके बाद पहली सूची में 40 नाम जारी किए जा सकते हैं। रविवार को ही सीएम हाउस में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक रखी गई थी। CWC की बैठक से पहले हुई कांग्रेस की यह मीटिंग बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
जिसमें प्रदेश कांग्रेस दिग्गज नेता पार्टी प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट पर एक बार फिर गहन चर्चा करेगी। बता दें कि प्रदेश प्रभारी और दिग्गज नेताओं ने भी सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के पैनल में से सिंगल नाम की लिस्ट बना ली है अब दिल्ली दरबार से इस लिस्ट पर मुहर लगना बाकि है।
राहुल ने कराया निजी सर्वे
पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार कांग्रेस प्रत्याशियों की उम्मीदवारी के बाद उनके संबंध में निजी तौर पर भी सर्वे किया गया है। बताते हैं कि प्रदेश चुनाव समिति के अलावा राहुल गांधी ने भी सर्वे कंपनी से हर विधानसभा और दावेदारों का निजी तौर पर रिपोर्ट कार्ड बनाया है। जीत और हार, इमेज और कांग्रेस के प्रति जिम्मेदारी जातिगत समीकरण पर भी अध्ययन किया गया है।
कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में चुनाव समिति की बैठक चल रही है। प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चल रही है। चुनाव समिति सदस्यों के पास रखी सूचियों से यह अंदाज़ लगाया जा सकता है कि एक-दो दिनों में कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव के लिए नामों की घोषणा करेगी। @SushilAnandCG pic.twitter.com/J5FPWJ54x9
— Nav Pradesh (@Navpradesh) October 10, 2023