कांग्रेस नहीं चाहती थी कि पार्लियामेंट के भीतर बाबासाहब जैसा तेजस्वी व्यक्तित्व पहुंचे-लक्ष्मीकांत वाजपेयी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Bajpai, Member of Parliament, Rajya Sabha) ने आगामी 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक भारतरत्न डॉ. बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पार्टी द्वारा आहूत कार्यक्रमों की श्रृंखला के मद्देनजर रखी गई राज्यस्तरीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान को लेकर हम सबको मिलकर कार्यक्रम करना है। श्री वाजपेयी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमने देखा कि कांग्रेस के राहुल गांधी और इण्डी गठबंधन के लोग भारत के संविधान की किताब लहराकर कहते थे कि भाजपा को संविधान और आरक्षण विरोधी बताकर झूठा नैरेटिव सेट करने में लगातार लगे रहे।
भाजपा के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में आहूत इस कार्यशाला को सम्बेधित करते हुए श्री वाजपेयी ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम की श्रृंखला के दौरान हमें जिले मेंजो भाजपा के न हों, जिनमें डॉक्टर, वकील, शिक्षक, सहित विभिन्न वर्गों के साथ ही ऐसे व्यक्ति, जो अनुसूचित वर्ग का नेतृत्व करते हों, ऐसे व्यक्तियों के पास जाना है। यह अभियान 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगा। कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा करते हुए श्री वाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा डॉ. अंबेडकर के साथ किए गए उपेक्षापूर्ण और अपमानजनक व्यवहार और भाजपा द्वारा उनके सम्मान में किए गए कार्यों को लेकर भी हमें इस दौरान बताना है। हमें अनुसूचित क्षेत्र के लोगों तक जाकर कांग्रेस द्वारा किए गए डॉ. अंबेडकर के अपमान एवं भाजपा द्वारा किए जा रहे सम्मान के बारे में बताना है। श्री वाजपेयी ने कहा कि बॉम्बे प्रेसीडेंसी के चुनाव में बाबासाहब को कांग्रेस ने जीतने नहीं दिया, संविधान सभा के चुनाव में भी डॉ. अंबेडकर को हराया गया था, 1952 के लोकसभा चुनाव में उनको हराया गया और 1954 के भण्डारा के उपचुनाव में भी उनको हराया गया। कांग्रेस नहीं चाहती थी कि पार्लियामेंट के भीतर बाबासाहब जैसा तेजस्वी व्यक्ति पहुंचे।
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वाजपेयी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले राष्ट्रीय सम्मानों का राजनीति के आधार पर आकलन होता था लेकिन अब वास्तविक सुपात्रों को राष्ट्रीय अलंकारों से सम्मानित किया जा रहा है जो क्षेत्र में अग्रणी हैं, सेवा समर्पण त्याग आदि करने वाले हैं। एक ओर कांग्रेस ने बाबासाहब का दिल्ली में अंतिम संस्कार नहीं होने दिया, वहीं दूसरी ओर भाजपा की सरकार ने बाबासाहेब के उन स्थानों को पंच तीर्थ घोषित किया। श्री वाजपेयी ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने भारत रत्न का सम्मान दिया और उनका चित्र संसद के केंद्रीय कक्ष में भी लगवाया।
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वाजपेयी ने कांग्रेस के संविधान विरोधी आचरण और कृत्यों की चर्चा करते हुए कहा कि श्री वाजपेयी ने कहा कि भाजपा डॉ. अंबेडकर के कार्यों को लेकर प्रदेशभर के अनुसूचित क्षेत्रों में जाकर आरक्षण एवं अन्य बातों को लेकर वहाँ के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को बताएगी कि किस प्रकार से कांग्रेस ने लगातार बाबासाहेब का अपमान किया, उनकी उपेक्षा की। हम यह भी बताएंगे कि भाजपा सरकार द्वारा बाबासाहेब के सम्मान में क्या-क्या कार्य किए जा रहे हैं।
अजा क्षेत्रों तक पहुँचकर कांग्रेस के कृत्यों का पर्दाफाश करें : बघेल
प्रदेश सरकार के मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि इस कार्यशाला के लिए कार्यक्रम तय किए गए हैं। यह पार्टी का कार्यक्रम है और बूथ स्तर एवं मंडल स्तर पर हम तक सबको जाना है। डॉ. बाबासाहब अंबेडकर के साथ कांग्रेस ने जो अन्याय किया, भेदभाव किया, अपमान किया, वह विस्तारपूर्वक ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को बताना है। कांग्रेस ने अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को गलत प्रचार किया है। कांग्रेस द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के दिमाग में गलत जानकारियाँ भर दी गई हैं, इसलिए हमें उन क्षेत्र में जाना चाहिए जहाँ पर अनुसूचित जाति क्षेत्र के लोग अधिक-से-अधिक हों और वहाँ कांग्रेस के कृत्यों को हमें बताना चाहिए कि उसने किस प्रकार डॉ. अंबेडकर का लगातार अपमान किया।
डॉ. अम्बेडकर की विचारधारा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी चल रहे हैं : जांगड़े
भाजपा सांसद (जांजगीर-चाँपा) कमलेश जांगड़े ने कहा कि अभी हमारा 13 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक लगातार कार्यक्रम चलेगा। केंद्रीय कार्यशाला में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। केंद्र के बाद राज्य और राज्य के जिला व मंडल स्तर पर यह कार्यक्रम किया जाएगा। श्रीमती जांगड़े ने कहा कि पूरा देश बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान से चल रहा है और डॉ. अम्बेडकर की विचारधारा को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चल रहे हैं। कांग्रेस ने हमेशा देश को भ्रम में डालकर लोगों को गुनराह करने का काम किया है। इस कार्यक्रम से हमें लोगों को सच से वाकिफ कराना है।
भाजपा ने हर प्रकार से डॉ. अम्बेडकर के सम्मान में काम किया : मोहले
भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने कई तरह से भेदभाव, अपमानों को सहा था। डॉ. अम्बेडकर ने छुआछूत को मिटाने के लिए सबसे पहले समाज में एक आंदोलन किया। वे 1947 में विधि मंत्री बने और नए-नए कानून लाए। श्री मोहले ने कहा कि कांग्रेस ने हर प्रकार से लगातार उनका अपमान किया, तिरस्कार किया जबकि भाजपा ने उनके सम्मान के लिए कई योजनाएँ चलाई और काम किए हैं।
“वन नेशन वन इलेक्शन” को लेकर जन जागरण कार्यक्रम हर जिलों में : शर्मा
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा कि पूरे देश में “वन नेशन वन इलेक्शन” को लेकर जन जागरण का कार्यक्रम भी चल रहा है। इस दृष्टिकोण से अप्रैल में प्रत्येक जिले में कार्यक्रम संपन्न होने हैं। यह कार्यक्रम संगठन के स्तर पर प्रत्येक जिलों में होना है। 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक इन कार्यक्रमों को संपन्न करना है। श्री शर्मा ने बताया कि प्रत्येक विधायक को अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करना है। जहाँ विधायक नहीं हैं, वहां पर संगठन के स्तर पर कार्यक्रम होंगे और सांसद भी अपने लोकसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम करेंगे। इन कार्यक्रमों में इन कार्यक्रमों में बुद्धिजीवियों को आमंत्रित करना है। इन कार्यक्रमों के अलावा सभी नगरीय निकायों व त्रि-स्तरीय पंचायतों में “वन नेशन वन इलेक्शन” के लिए प्रस्ताव पारित करना है। प्रस्ताव की एक प्रति राष्ट्रपति के पास, एक प्रति केन्द्रीय कार्यालय और और एक प्रति प्रदेश कार्यालय को भेजनी है।
विधायक साहू ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला
कार्यक्रम के संयोजक एवं विधायक (रायपुर ग्रामीण) मोतीलाल साहू ने बताया कि बाबासाहब अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल मनाई जाएगी। कोरोना जैसी भीषण परिस्थितियों में भी हमने डॉ. अंबेडकर की जन्म जयंती मनाई थी। श्री साहू ने डॉ. अम्बेडकर जयंती के निमित्त पार्टी के 13 से 25 अप्रैल तक प्रस्तावित कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। पहले राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल बैठक करना, इसके बाद केंद्रीय कार्यशाला संपन्न हुई। उसके बाद आज छत्तीसगढ़ में भी कार्यशाला हो रही है। केंद्रीय कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए थे। श्री साहू ने कहा कि निगेटिव नैरेटिव ओर भ्रम फैलाने का काम कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान किया था। इस संबंध में सघन सम्पर्क करके हमें लोगों को सत्य से अवगत कराना है। श्री साहू ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गरीबों के विकास और उत्थान के लिए बनाई गईं योजनाओं को हमें एवं जनता के बीच में रखना है।
ये रहे उपस्थित