Site icon Navpradesh

Congress Complained To The CEC : कांग्रेस बोली महंत के जवाब में बृजमोहन बुला रहे 100 से अधिक संत

Raipur South Assembly Breaking :

Raipur South Assembly Breaking :

कांग्रेस ने बृजमोहन अग्रवाल द्वारा 100 से अधिक संतों को छत्तीसगढ़ बुलाने की मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की शिकायत

रायपुर/नवप्रदेश। Congress Complained To The CEC : कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से BJP प्रत्याशी बृजमोहन देश के अलग-अलग राज्यों से 100 से अधिक संतो को बुलाने के खिलाफ मुख्य निर्वाचन आयुक्त में शिकायत की।

बृजमोहन अग्रवाल ने अपने व्यक्तिगत चुनावी प्रचार के लिये और छत्तीसगढ़ में धर्म के आधार पर वोटों के ध्रुवीकरण के लिये 100 से अधिक साधु और संतो को बुलाया जो आदर्श आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है।

बृजमोहन अग्रवाल द्वारा 100 से अधिक साधु-संतों और पुजारियों के विभिन्न राज्यों से आने जाने की व्यवस्था उनके रहने और ठहरने के पूरे इंतजाम, उनके भोजन की पूरी व्यवस्था एवं संतों के धार्मिक जुलूस करवा रहे हैं।

कांग्रेस का आरोप है कि सैकड़ों गाड़ियों, साउंड सिस्टम, बड़े-बड़े स्पीकर, बैनर-पोस्टर और प्रचार की अन्य व्यवस्थाओं में लगभग 15 लाख रू. का खर्च किया गया जो कि प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल चुनावी खर्च में शामिल किया जाये। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये।

प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक राजिम पुन्नी मेला छत्तीसगढ़ संस्कृति की पहचान है जिसे संस्कृति मंत्री रहते बृजमोहन अग्रवाल ने केवल अपने राजनैतिक लाभ के लिये कुंभ का नाम दिया। सनातन परंपरा में कुंभ के केवल चार स्थल ही चिन्हांकित है।

कांग्रेस ने सवाल किया है कि क्या बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ के साधु और संतों को महान और सम्मानित नहीं मानते आखिर देश के विभिन्न राज्यों से साधु और संतों को बुलाने की आवश्यकता आखिर क्यों पड़ी ? इस बात का जवाब बृजमोहन अग्रवाल को देना चाहिये।

Exit mobile version