Site icon Navpradesh

Congress Angry Over Arrest Of MLA Devendra : 20 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक 21 को हल्ला-बोल

Congress Angry Over Arrest Of MLA Devendra :

Congress Angry Over Arrest Of MLA Devendra :

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर रणनीति तैयार होगी, सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने की तैयारी में कांग्रेस, भूपेश बघेल बोले- CM और गृहमंत्री के इशारे पर कार्रवाई

रायपुर/नवप्रदेश। Congress Angry Over Arrest Of MLA Devendra : विधायक देवेंद्र यादव की पुलिसिया गिरफ़्तारी के बाद से कांग्रेस नाराज है। पार्टी नेताओं ने इसे मुद्दा बनाने का मन बना लिया है। इसलिए 20 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी और 21 अगस्त को कांग्रेस का हल्ला-बोल कार्यक्रम होगा।

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने 20 अगस्त को विधायक दल की बैठक राजधानी रायपुर में बुलाई है। बैठक में सभी कांग्रेस विधायकों को शामिल होने के निर्देश दिए हैं। कल 17 अगस्त को बलौदा बाजार हिंसा मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया था।

भूपेश बघेल ने ‘X’ पर लिखा करारा जवाब मिलेगा। भूपेश बघेल ने देवेंद्र की गिरफ्तारी पर अपने सोशल मीडिया में लिखा अगर प्रदेश के मुखिया को ये लगता है कि एक युवा विधायक को गिरफ़्तार करके अपने 8 महीने के “कलंकित कार्यकाल” को ढंक लेंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है।

कांग्रेस की चेतावनी पुलिस पूछताछ कर रही तो देवेंद्र जेल में क्यों है ?

बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ 21 अगस्त को कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने वाली है। कांग्रेस नेता और संगठन पदाधिकारियों ने पुलिस और शासन को चेताया है कि वे ऐसा कोई काम ना करे, जिससे आपको नजरें मिलाने में दिक्कत हो।

बघेल ने कहा कि देवेंद्र यादव पर जितनी धाराएं लगाई गई हैं, पुलिस को एक साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहिए। गृहमंत्री कहते हैं पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन विधायक जेल में है। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के निर्देश से कार्रवाई हो रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास मंहत मौजूद रहे।

Exit mobile version