Site icon Navpradesh

Confirm Train Ticket : स्टेप बाय स्टेप इस प्रोसेस को अपनाकर ट्रेन का टिकट करें कन्फर्म…देखें

These Passenger Trains Cancelled :

These Passenger Trains Cancelled :

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Confirm Train Ticket : भारत का हर दूसरा शख्स अपने छोटे या बड़े सफर के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करता है। ऐसे में अगर आप बहुत जल्दी या यूं कहें कि एक दिन के अंतराल पर कहीं जाना चाहते हैं तो IRCTC आपको तत्काल टिकट बुक करने का विकल्प देता है। इसकी मदद से आप अपनी यात्रा के एक दिन पहले भी अपने लिए कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एक दिन पहले बुक करें ट्रेन टिकट

जैसे कि हम बता चुके हैं कि तत्काल टिकट बुकिंग (Confirm Train Ticket) की सुविधा आपको को यात्रा की तारीख से एक दिन पहले अपना टिकट बुक करने में सक्षम बनाती है। हालांकि इसके लिए आपको सामान्य टिकट की कीमत पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है , लेकिन यह कीमत बहुत ज्यादा नहीं होती है। तत्काल बुकिंग स्लीपर, 3AC, 2ACऔर एक्जीक्यूटिव सहित सभी वर्गों के लिए होती है। आप IRCTC वेबसाइट, ICRTC रेल कनेक्ट ऐप या Paytm ऐप से रेलवे स्टेशन पर या अपने घर पर बैठकर भी आराम से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

बता दें कि चुनिंदा ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा की तारीख से एक दिन पहले प्राइमरी स्टेशन से खुलती है। अगर आप AC क्लास (2A/3A/CC/EC/3E) में तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो उनके लिए बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है। वहीं अगर आप तत्काल कोटे में नॉन-AC क्लास (SL/FC/2S) में टिकट लेना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग सुबह 11 बजे शुरू होती है।

इतना लगता है IRCTC शुल्क

IRCTC तत्काल बुकिंग के लिए प्रति यात्री अतिरिक्त शुल्क लगाता है। यह शुल्क सेकेंड क्लास (सिटिंग) को छोड़कर अन्य सभी क्लास के मूल किराए का 30% होता है। इसमें तत्काल शुल्क 10% की दर से तय किया गया है।

IRCTC ऐप पर तत्काल ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?

भारतीय रेलवे का अपना मोबाइल ऐप भी है, जिसका नाम IRCTC रेल कनेक्ट है। यह एंड्रॉयड और आईफोन दोनो यूजर्स के लिए उपलब्ध है और आप इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर IRCTC रेल कनेक्ट ऐप खोलें। अब ऊपरी-बाएं कोने पर लॉगिन पर क्लिक करें और अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करक लॉगिन पर टैप करें। बता दें कि अगर आप IRCTC यूजर नहीं है तो पहले आपको खुद को रजिस्टर करना पड़ेगा।

अगर आप ऐप को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको एक पिन जनरेट करना होगा। 4 अंकों का पिन दो बार दर्ज करें और सबमिट पर टैप करें। बता दें कि अगली बार जब आप लॉगिन करेंगे, तो आपको केवल यह पिन दर्ज करना होगा।

अब ट्रेन में जाकर बुक टिकट विकल्प को चुनें। अब स्क्रीन पर अपने स्टेशन या शहर दर्ज करें, यात्रा वर्ग और तिथि का चयन करें और कोटा को तत्काल के रूप में सेट करें और सर्च ट्रेन पर क्लिक करें।

इसके बाद अपनी यात्रा की तारीख पर तत्काल टिकट की उपलब्धता और किराया विवरण देखने के लिए अपनी पसंदीदा ट्रेन ढूंढें और उसके तहत जर्नी क्लास का चयन करें।

अब उस क्लास का चयन करें, जिसमें आप यात्रा करना चाहते हैं और नीचे पर यात्री विवरण पर टैप करें।

इसके बाद Add New पर क्लिक करें और नाम, उम्र, लिंग, बर्थ वरीयता और राष्ट्रीयता सहित सभी यात्री विवरण दर्ज करें। अब, यात्री जोड़ें बटन पर टैप करें।

इसके बाद अगर जरूरी हो तो यात्री का मोबाइल नंबर एडिट करें, नीचे स्क्रॉल करें और पसंदीदा भुगतान विधि चुनें। अब, रिव्यू जर्नी डिटेल्स पर टैप करें।

आपको स्क्रीन पर सभी ट्रेन जानकारी, यात्री विवरण, चयनित भुगतान विधि और अन्य जरुरी जानकारी दिखाई देगी।

अब सब डिटेल क्रॉस-चेक करें, कैप्चा दर्ज करें और Proceed to Pay पर क्लिक करें। अगर आप टिकट बुकिंग के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं तो एक पॉप-विंडो पर Yes दबाएं।

इसके बाद अपनी पसंद की भुगतान विधि का चयन करें, अभी भुगतान करें पर टैप करें और फिर तत्काल टिकट बुक करने के लिए भुगतान गेटवे के माध्यम से लेनदेन पूरा करें।

आपको तत्काल ई-टिकट आपके IRCTC अकाउंट से जुड़े फोन नंबर और ई-मेल आईडी पर मिलेगा। आप अपने फोन पर ई-टिकट डाउनलोड कर सकते है या अपनी सुविधा के अनुसार इसका प्रिंट (Confirm Train Ticket) आउट लें।

Exit mobile version