Site icon Navpradesh

Condition of Pakistan : पाकिस्तान की गीदड़ भभकी

Condition of Pakistan : Jackal of Pakistan

Condition of Pakistan

Condition of Pakistan : पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ ने भारत को जंग की गीदड़ भभकी दी है। उनका कहना है कि यदि युद्ध हुआ तो पाकिस्तान की सेना भारत को करारा जवाब देगी। भारत उनकी इस धमकी को गंभीरता से नहीं ले रहा है, लेना भी नहीं चाहिए। पाकिस्तान की हालत उस खिसियानी बिल्ली की तरह हो गई है जो खम्भा नोंचने का ही काम करती है। पाकिस्तान का प्रधानमंत्री हो या आर्मी चीफ वह भारत के खिलाफ जहर उगलना और धमकी देना ही अपना फर्ज समझता है।

वे इस हकीकत से अंजान नहीं है कि भारत से पार पाना पाकिस्तान के बूते की बात नहीं है फिर भी वे भारत के खिलाफ इस तरह के बयान देकर पाकिस्तान की आवाम (Condition of Pakistan) को मुगालते में रखते है कि पाकिस्तान कमजोर नहीं है। जबकि पाकिस्तान की हालत खुद पाकिस्तानियो से छिपी नहीं है। आज पाकिस्तान के लोग दाने दाने को मोहताज है। बढ़ती महंगाई ने उनकी कमर तोड़कर रख दी है। अमेरिका और चीन से खैरात मिलना बंद हो जाए तो पाकिस्तान में भुखमरी के हालात पैदा हो जाएंगे।

इसके बाद भी पाकिस्तानी हुक्मरान और सेनाध्यक्ष अपनी हेकड़ी दिखाने से बाज नहीं आते और न ही भारत के खिलाफ आतंकवाद की आग को हवा देने से तौबा करने का नाम लेते है। अभी भी पाकिस्तान कश्मीर में अशांति फैलाने की नापाक कोशिशें बदस्तूर जारी रखे हुए है। जिसका भारतीय सेना और सुरक्षा बल के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे है। अब तो खुद पाकिस्तान खण्ड खण्ड होने की कगार पर पहुंच रहा है। पीओके में पाकिस्तान से अलग होने की मांग लगातार उठ रही है।

पाक अधिकृत कश्मीर पर पाकिस्तान ने सात दशकों सें अवैध कब्जा कर रखा है और अब भारत पीओके को वापस लेने के लिए कमर कस रहा है। इसी वजह से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और उसके नए आर्मी चीफ भारत को धमकी दे रहे है। बेहतर होगा कि पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से किनारा कर लें वरना आगे चलकर यदि पाकिस्तान और भारत के बीच एक और जंग की नौबत आ गई तो पाकिस्तान का वजूद इस दुनिया के नक्शे से ही मिट जाएगा।

पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने सेना अध्यक्ष बनते ही भारत के खिलाफ गीदड़भभकी देनी शुरू कर दी है. असीम मुनीर ने शनिवार को भारत से सटी नियंत्रण रेखा (एलओसी) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी फौज अपनी एक-एक इंच जमीन की हिफाजत करेगी और अगर उसपर जंग थोपी गई तो दुश्मन का डटकर मुकाबला करेगी।

दरअसल पाकिस्तानी सेना की कमान संभालने के बाद असीम मुनीर पहली बार एलओसी के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एलओसी से सटी अग्रिम चौकियों का भी निरीक्षण किया. इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित करते हुए जनरल असीम मुनीर ने गिलगित बाल्टिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर भारत की ओर से दिए गए बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया।

जनरल असीम मुनीर से कहा, ‘मैं यह साफ कर दूं कि पाकिस्तानी फौज न सिर्फ अपनी सरजमीं के हर इंच की हिफाज़त के लिए हमेशा तैयार है, बल्कि अगर हम पर कभी जंग थोपी गई तो दुश्मन को हराने का भी माद्दा रखती है। किसी भी दुस्साहस का हमेशा पूरी ताकत (Condition of Pakistan) से मुकाबला किया जाएगा।

Exit mobile version