Complaint to CM : खराब सड़क को लेकर चक्काजाम-हड़ताल…फिर सीएम की जंगी फटकार…और अब खुद देखें
धमतरी/नवप्रदेश। Complaint to CM : पीडब्ल्यूडी विभाग के विभिन्न 46 सड़कों की लंबाई 370 किलोमीटर है, जिसमें से 153 किलोमीटर सड़क खराब है। जगह-जगह गड्ढे व वर्षा से धूल गई है, जो राहगीरों व वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनी हुई है। मुख्यमंत्री तक शिकायत गई और अधिकारियों को फटकार पड़ी, तो अब सड़क मरम्मत करने जुट गई है। सुबह से देर शाम तक मरम्मत कर रहे हैं, ताकि लक्ष्य की पूर्ति समय पर हो सके।
धमतरी शहर समेत कई खराब सड़कों की शिकायतें राज्य शासन तक जनप्रतिनिधि व लोगों ने की है। मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत गई है। कई जगह तो खराब सड़क को लेकर चक्काजाम, हड़ताल तक किए है, ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश ने जवाबदार अधिकारियों को फटकार लगाए, तो अब सड़क मरम्मत करने उतर (Complaint to CM) आए हैं।
जिले में 153 किमी सड़क खराब
मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप कलेक्टर पीएस एल्मा ने बुधवार को कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को दिसंबर माह तक मरम्मत काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वर्षा से खराब हुई सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। इस आधार पर प्राथमिकता से उन खराब सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है, जहां आवाजाही ज्यादा है और सड़क की हालत वर्षा से खराब हो गई है।
इसके तहत लोक निर्माण विभाग की ओर से बीटी पेच रिपेयर काम कराए जा रहे हैं। नवंबर माह तक 100 किलोमीटर का लक्ष्य जिले में विभाग के तहत कुल 370 किलोमीटर लंबी 46 सड़कें हैं। इसमें से 153 किलोमीटर की सड़क खराब है, जिसका मरम्मत किया जा रहा है। अब तक धमतरी की 15 किलोमीटर सड़क में बीटी पेच रिपेयर किया जा चुका है। इसमें लक्ष्मी निवास से रामबाग-नहर नाका, धमतरी से गंगरेल-कुकरेल और जिला न्यायालय सड़क शामिल है। जबकि धमतरी से नगरी-सिहावा-बोरई राज्य मार्ग क्रमांक-23 की सड़क मरम्मत बुधवार से शुरू हो गई है।
दस किलोमीटर के पेच में मरम्मत
मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी संभाग में इस मार्ग के दस किलोमीटर के पेच में मरम्मत किया जा रहा, इसके बाद नगरी संभाग की ओर सड़क मरम्मत इस राज्य मार्ग का किया जाएगा। कलेक्टर एल्मा ने साफ कहा है कि नवंबर के अंत तक 100 किमी और शेष 53 किमी खराब सड़क की मरम्मत दिसंबर माह तक पूरी कर ली जाए।
इसमें नगरी में जहां राज्य मार्ग, मुख्य जिला और ग्रामीण मार्ग में बीटी पेच रिपेयर (Complaint to CM) कुल 142 किलोमीटर लंबी सड़क में कराया जाना है, वहीं धमतरी में 100 किमी के राज्य मार्ग, मुख्य जिला मार्ग और ग्रामीण मार्ग में पेच मरम्मत किया जाना है। इसमें अभी 15 किमी में सड़क की मरम्मत कराई गई है और काम जारी है। इसी तरह कुरूद संभाग में कुल 127 किमी के मुख्य जिला मार्ग और ग्रामीण मार्गों में बीटी पेच मरम्मत किया जाना है।