Community Health Center : बिना मूलभूत सामग्री के चल रहा था, कार्ययोजना पर बनी सहमति
राजनंदगांव/नवप्रदेश। Community Health Center : विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोमनी के जीवनदीप समिति की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। सदस्यों के बीच लंबी चर्चा के बाद कई कार्ययोजनाओं पर सहमति से प्रस्ताव पारित किए गए।
ओपीडी पर्ची के दाम बढ़े तो वाटर कूलर पर करार
लम्बे समय से अस्पताल परिसर (Community Health Center) में शुद्ध पेयजल की कमी सहित अनेक मूलभूत साजो सामान की कमी महसूस की जा रही थी। बुधवार को विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई कार्ययोजनाओं पर सहमति से प्रस्ताव पारित किए गया।
इसमें प्रमुख रूप से एक वाटर कूलर लेना के साथ ओपीडी पर्ची की मूल्य जो अब तक 5 रुपये है, अब उसे 10 रुपये किया जाए, जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रेवेन्यू बढ़ेगा।
इसके आलावा जिन पर सहमति बनी है वह है, एंबुलेंस एवं अन्य गाड़ियों को रखने के लिए पार्किंग व्यवस्था (Community Health Center) हेतु शेड निर्माण, कार्यालय हेतु कंप्यूटर सिस्टम लेना, अस्पताल में प्रयोग होने वाली चादर एवं तकिया कवर की धुलाई के लिए वाशिंग मशीन क्रय करना। एक जनरेटर का क्रय करना, कलर कोड बेड शीट सप्ताह के हिसाब से प्रति कलर 30 नग लेने हेतु प्रस्ताव, दवाई स्टोर में दवाई वितरण कक्ष में रैक स्लाइडर बनाना।
महिला-पुरुषों के लिए दो स्टील डिवाइडर बनाना
डिलवरी कक्ष में टेबल के बीच कर्टन लगवाना, ओपीडी दवाई वितरण महिला एवं पुरुषों के लिए दो अलग-अलग स्टील डिवाइडर (Community Health Center) बनाना, पोस्टमार्टम कक्ष में रिपेयरिंग कार्य एवं बिजली कनेक्शन, फ्लोरिंग करवाने, एक्जास्ट फैन लगवाना, ड्रेसिंग कक्ष एवं इंजेक्शन में एग्जास्ट फैन लगाने का प्रस्ताव किया गया।
सचिव एवं अनुविभागीय अधिकारी ने वाहन चालक हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखने का प्रस्ताव रखा जिससे जीवनदीप समिति के ऊपर अनावश्यक आर्थिक बोझ ना पड़े।
जनकल्याण सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Community Health Center) के चारों ओर अहाता निर्माण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजने हेतु प्रस्ताव रखा जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की। विभिन्न विषयों पर सदस्यों ने अपनी अपनी बातें रखी।
बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा भंडारी, तहसीलदार रमेश मौरे, बी एम ओ डॉ विजय खोबरागढे, मेडिकल आफिसर डॉ प्रवीण कुमार गोस्वामी, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियर कमलकांत नेताम एवं पी डब्ल्यू डी तथा पी एच ई के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे।