नवप्रदेश डेस्क। Communication Coordinator 0f Congress : कांग्रेस ने बुधवार को अपने कम्युनिकेशन कॉर्डिनेटर की सूची जारी की। इसमें 24 नेताओं को शामिल किया गया है। आज 25 राज्यों और पूर्वाेत्तर के लिए कम्युनिकेशन कॉर्डिनेटर की सूची पार्टी ने जारी की। सभी नेता अपने लिए तय किए गए राज्यों में पार्टी की छवि चमकाने का काम करेंगे।
पार्टी प्रवक्ता को कांग्रेस शासित कर्नाटक की कमान सौंपी गई है। राजस्थान में ऋतु चौधरी कांग्रेस का पक्ष रखेंगी। वहीं, मध्य प्रदेश के लिए चरण सिंह साप, छत्तीसगढ़ में राधिका खेड़ा और उत्तर प्रदेश के लिए अभय दूबे को कम्युनिकेशन कॉर्डिनेटर बनाया गया है।
कांग्रेस ने केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर कुल 25 राज्यों और पूर्वाेत्तर के लिए इन कम्युनिकेशन कॉर्डिनेटर्स को नियुक्त किया है। पार्टी ने इस बात को ध्यान में रखा है कि अच्छे संवाद कौशल वाले नेताओं को इस टीम में शामिल किया जाए।
इनमें से कर्नाटक के लिए नियुक्त किए गए गौरव वल्लभ अपनी तीखी टिप्पणियों के लिए जाने जाते रहें। गौरव वल्लभ और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के डिबेट कई बार चर्चा में रही है। वल्लभ अपने तीखे तेवर और हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं।