Site icon Navpradesh

आयुक्त ने किया सफाई कर्मचारी को निलंबित

भिलाई नवप्रदेश। नगर निगम के सफाई कर्मचारी संतोष कुमार द्वारा उद्यान अधिकारी तुलेश्वर साहू के साथ गाली गलौज मारपीट करने के कारण निलंबित किया गया। निगम उद्यान विभाग में कार्यरत नियमित कर्मचारी संतोष की कर्तव्य के प्रति लापरवाही बढ़ती जा रही थी। शराब पीकर ड्यूटी पर आना व काम नहीं करने के कारण उसके खिलाफ उद्यान अधिकारी द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी नहीं मानता था।

बता दे कि उसका वेतन काटा तो गाली गलौज झगड़ा मारपीट पर उतारू हो गया। इस बात की शिकायत आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के पास गई उन्होंने सफाई कामगार के कृत को घोर अनुशासनहीनता एवं उदासीनता का परिचायक मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1956 के नियम तीन के कंडिका 1,2,3 के विरुद्ध आचरण को मानते उसको कारण बताओ का नोटिस जारी किया था। उसका जवाब संतोष पद नहीं पाए जाने के कारण उसके कृत को अनुशासनहीनता मानते हुए 10 दिसम्बर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

निलंबन के दौरान जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर में पदस्थ रहेगा। वहीं पर अपना हाजिरी लगाएगा। निलंबन के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। आयुक्त द्वारा सभी कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है, कि किसी प्रकार का अभद्रता अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सबको समय पर पर आना है अपने विभाग में उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए दायित्व को करना है। सबके साथ सिविल सेवा आचरण अधिनियम के अंतर्गत व्यवहार करना है। चाहे जनता हो, अधिकारी हो, या जनप्रतिनिधि हो सबके साथ अच्छे आचरण से पेश आना है।

Exit mobile version