Comfortable Tihar Jail : तिहाड़ जेल ऐशगाह

Comfortable Tihar Jail : तिहाड़ जेल ऐशगाह

Disorder in Prisons: Improvement in the system of prisons is necessary

Disorder in Prisons

Comfortable Tihar Jail : भारत में जेलों में व्याप्त अव्यवस्था सर्वविदित है। वहां सामर्थ वाले कैदी जो चाहे हासिल कर लेते है। पैसा फेकों और तमाशों देखों वाली बात है। जेलो में बंद बाहुबली अपराधी तो जेल से ही अपनी गैंग को संचालित करते हैं उन्हें मोबाइल सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है। देश की राजधानी स्थित तिहाड़ जेल सबसे बड़ी जेल है और वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। इसे एक हाईटेक जेल भी कहा जाता है लेकिन वहां भी घोर अव्यवस्था व्यप्त होने की खबरें गाहे बगाहे सामने आती रहती है।

इन दिनों तिहाड़ जेल नई दिल्ली के जेल व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंन्द्र जैन (Comfortable Tihar Jail) के कारण चर्चा में बनी हुई है। हवाला कांड में पिछले पांच महिनों से जेल की हवा खां रहे सत्येंन्द्र जैन ने जेल को ऐशगाह के रूप में तब्दील कर रखा है। इन दिनों उनका एक वीडियों वायरल हुआ है। जिसमें वे एक आरामदायक बिस्तर पर लेटे हुए कुछ कागजातों का अध्ययन कर रहे हैं और उनके पैताने बैठा हुआ एक व्यक्ति उनके पैरों की मसाज करा रहा है। भाजपा ने इस वीडियों को लेकर नई दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि सत्येंन्द्र जैन अभी भी जेल मंत्री पद पर बने हुए है और वे अपने पद का दुरूपयोग कर जेल में मौज कर रहे है।

इस पर आम आदमी पार्टी ने सफाई दी है कि सत्येंन्द्र जैन बीमार है और उनकी एक्यूप्रेशर से चिकित्सा की जा रही है और भाजपा उनकी बीमारी का मजाक उड़ा रही है। यदि सत्येन्द्र जैन वास्तव में बीमार है तो उन्हें अस्पताल में होना चाहिए। इसके पहले भी सत्येन्द्र जैन पर जेल नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा था। जिसमें कहा गया था कि जेल में उन्हें घर का खाना उपलब्ध कराया जाता है और उनकी धर्म पत्नी घंटों की बैरक में आ कर बैठती है।

वे जेल की बैरक में ही अपने समर्थकों की बैठक भी करते है। इन आरोपों की कथित जांच के बाद एक जेल अधिकारी को निलंबित भी किया गया था। लेकिन इसके बाद भी वे जेल में अपनी मनमानी कर रहे हैं और जेल के नियम कायदों की अनदेखी कर रहे हैं। चूंकि वे अभी भी दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य एवं जेल मंत्री के पद पर आसीन है।

इसलिए उन्हें जेल प्रशासन वीआईपी ट्रीटमेंट (Comfortable Tihar Jail) दे रहा है जिससे तिहाड़ जेल को मंत्री की एशगाह बताकर जेल की व्यवस्था पर विपक्ष प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। वैसे भी जेल में समर्थ लोगों को हर तरह की सुविधा मिलना कोई नई बात नहीं है। सरकार को चाहिए कि वह तिहाड़ जेल सहित देश की तमाम जेलो में व्यप्त अव्यवस्था को दूर करने तथा जेल के नियम कायदों को कड़ाई पूर्वक लागू करने के लिए कड़े कदम उठाए और राज्य सरकारों के लिए इस बारे में नए दिशा निर्देश जारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *