Site icon Navpradesh

71 साल बाद पृथ्वी के करीब आ रहा है धूमकेतु;…इस सप्ताह तारामंडल में होगी आकर्षक घटनाएं…

Comet is coming closer to Earth after 71 years;…fascinating events will happen in the planetarium this week,

planetarium this week

नागपुर। planetarium this week: ग्रहों और तारों के साथ-साथ हमें कभी-कभी धूमकेतु भी दिख जाते हैं। ऐसा ही एक नया आगंतुक धूमकेतु पैन्स-ब्रूक्स है। 21 अप्रैल को पश्चिमी आकाश में देवयानी तारामंडल के पास इस धूमकेतु को खुली आंखो से देखा जा सकता है।

यह धूमकेतु 71 साल बाद पृथ्वी और सूर्य के करीब आ रहा है। खगोलभौतिकीविद् (planetarium this week) के अनुसार इस धूमकेतु की खोज खगोलशास्त्री जीन-लुई पैंस ने 1812 में और विलियम रॉबर्ट बू्रक ने 1883 में की थी।

धूमकेतु की एक लंबी पूँछ भी दिखाई देगी

जून के महीने में यह धरती के करीब होगा और छोटी दूरबीन से इसका खूबसूरत नजारा देखा जा सकेगा। इस दौरान यह सूर्य के भी करीब होगा। हैली धूमकेतु की तरह धूमकेतु पैन्स-ब्रूक्स की लंबी पूंछ पश्चिम में शाम के समय देखी जा सकती है।

आकर्षक घटनाओं का सप्ताह

Exit mobile version