बिलासपुर/नवप्रदेश। Engines Derailed : RRI केबिन के पास दो रेल इंजन में हुई टक्कर से एक रेल इंजन पटरी से निचे उतर गई है। घटना के बाद दोनों इंजन को शिफ्टींग किया जा रहा है। डीआरएम ने घटना के तत्काल बाद दोनों लोको पायलट को निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर रेल यार्ड में RRI केबिन के पास ट्रेन के दो इंजन पटरी बदल रहा था। इसी दौरान पिट लाइन में दो इंजन का किनारा आपस में टकरा गया। जिससे एक इंजन के छह पहिए पटरी (Engines Derailed)से उतर गए। ट्रैक चेंज करते समय ही दोनों इंजन के टकराने की बात सामने आई है। हादसे से फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे के आला अफसरों के साथ टेक्नीकल टीम पहुंची और बेपटरी हुए इंजन को कड़ी मशक्क्त के बाद वापस पटरी में लाया गया है।
गौरतलब है कि बिलासपुर मुख्यलय के पिट लाइन में इंजनों की मरम्मत की जाती है। इसके लिए यहां हमेशा इंजन खड़े रहते हैं। पिट लाइन में जितने इंजन आए थे, उनकी मरम्मत हो रही थी। इस दौरान शंटर दो इंजन को आगे-पीछे कर रहे थे तभी ट्रैक एक्सचेंज करते समय इंजन का दोनों किनारा एक-दूसरे से टकरा गया। जब सूचना मिली तो रेलवे में हड़कंप मच गया। अफसर भी मौके पर पहुंच गए और इंजन को पटरी पर लाया गया।
जानकारों की माने तो लोको पायलट (Engines Derailed)ने फलोइंग मार्क की अनदेखी की है। फलोइंग मार्क जिसमे दो ट्रैक के बीच एक पत्थर रखा जाता है, इसमें एफएम लिखा हुआ रहता है। यह जहां पर रखे जाते हैं नियमानुसार इंजन को इससे आगे नहीं ले जाना है। चालकों ने इसे नजर अंदाज कर दिया और आगे जाकर दोनों इंजन एक-दूसरे सट गये, जिससे यह घटना हो गई।
डीआरएम ने इसे बड़ी चूक मानते हुए दोनों इंजन के शंटर यानी चालक को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है। जाँच में जिसकी गलती पाई जाएगी उस पर कड़ी कार्यवाही होने की बात भी कही जा रही है।
पिट लाइन में दो इंजन का किनारा आपस में टकराया गया। इसके कारण एक इंजन पटरी से उतर गया। यह बड़ी चूक है। इसके मद्देनजर ही दोनों इंजन के शंटर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।
– पुलकित सिंघल, सीनियर डीसीएम, बिलासपुर रेल मंडल