Site icon Navpradesh

भ्रमण पर निकले कलेक्टर ने कुम्हार के घर जाकर खरीदे मिट्टी के दीये

Collector Rajat Bansal, Suraji Village, Scheme, Tour of the ward, soil, potter, soil Of Lamps, navpradesh

IAS Rajat BansaIl

धमतरी । कलेक्टर रजत बंसल (Collector Rajat Bansal) ने सुराजी गांव योजना (Suraji Village Scheme) के तहत नगर निगम धमतरी के विंध्यवासिनी वार्ड का भ्रमण (Tour of the ward) किया। इस दौरान उन्होंने चाक से मिट्टी (soil) के बरतन व उपकरण बनाने वाले कुम्हार (potter) बसंत कुम्भकार के यहां मिट्टी से दीये (soil Of Lamps) आदि बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। साथ ही उनसे मिट्टी के दीपक भी खरीदे।

इस दौरान मिट्टी से दीपक बनाए जाने की प्रक्रिया कलेक्टर (IAS) के पूछे जाने पर श्री कुम्भकार (potter) ने अपने चाक पर मिट्टी का लोंदा रखकर उंगलियों के जरिए आकार दिया। इस दौरान उन्होंने कुम्हार से 50 रूपए के दीये भी खरीदे। कलेक्टर (Collector Rajat Bansal) ने नगर एवं जिलावासियों से कुम्हारों (potter) द्वारा हाथ से बनाए गए मिट्टी के दीये खरीदकर उनकी मेहनत का प्रतिफल देने तथा निर्धन परिवारों में रौशन करने का आव्हान किया है।

Exit mobile version