Site icon Navpradesh

Collector Meeting : CM की बातों पर अमल करते हुए डॉक्टरों पर कार्रवाई के निर्देश

Collector Meeting: Following the instructions of the CM, instructions for action on doctors

Collector Meeting

कोरिया/नवप्रदेश। Special Tribes : कलेक्टर कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट सभागृह में समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर शर्मा ने राजस्व अधिकारियों को पंचायत सचिव के साथ विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य ग्रामों का सघन सर्वे करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को आधार, राशनकार्ड, पेंशन और हेल्थ कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष कैम्प आयोजित करें, जिससे इन सुविधाओं से छूटे हुए लोगों को भी सुविधाएं मिल सके। इस विशेष कैम्प के लिए कलेक्टर ने स्वास्थ्य, राजस्व, खाद्य, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, और पंचायत सचिव को समन्वय करते हुए इस कैम्प के सफलता पूर्वक आयोजन के निर्देश दिए।

ब्रांडेड दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने (Special Tribes) गत दिवस बैठक में सरकारी अस्पतालों में जेनेरिक दवाईयों की बजाय ब्रांडेड दवाई लिखने पर कड़ी नाराजगी जताई थी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने तत्काल सभी कलेक्टरों और सीएमएचओ को निर्देश जारी करते हुए डॉक्टर द्वारा सिर्फ जेनेरिक दवाईयां ही लिखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।  इसी कड़ी में कलेक्टर ने आज बैठक में सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीएमओ एवं औषधि नियंत्रक को भी निरीक्षण और कड़े कार्रवाई के निर्देश दिए।

आगामी सप्ताह जिला स्तरीय मुस्कान कैम्प का आयोजन

कलेक्टर शर्मा के पूर्व निर्देशों पर जिले में कटे-फटे होंठ, तालु, क्लबफुट की समस्या से पीड़ित चिन्हांकित बच्चों के लिए मुस्कान कैम्प का आयोजन आगामी सप्ताह में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त समन्वय के साथ शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्ययोजना तैयार करें।

निपटान त्रुटि सुधार के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देश

बैठक में जिले के कुछ क्षेत्रों में बंदोबस्त त्रुटि के प्रकरणों की जानकारी संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को जल्द निराकरण के निर्देश दिये। इसके लिए कलेक्टर ने जिन विकासखंडों में यह प्रकरण प्राप्त हुए हैं, वहां जाकर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

लाभार्थियों को अगले माह से मिलेगी पेंशन की सुविधा

कलेक्टर शर्मा ने बैठक में समाधन तुंहर दुआर शिविर में मिले आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। उपसंचालक समाज कल्याण विभाग ने बताया कि शिविर में मिले 804 पेंशन आवेदनों के परीक्षण और स्वीकृति के बाद एनएसएपी पोर्टल में भी एंट्री कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि मई माह से पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।

बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए सभी जनपद पंचायत सीईओ से गोबर खरीदी की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सहायक पंजीयक को गौठानो से पैक खाद के उठाव कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में श्री शर्मा ने जिले के सभी गौठानो के रख-रखाव, चारागाहों की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

इसी तरह बैठक में (Special Tribes) कलेक्टर शर्मा ने वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, नल-जल योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, धन्वंतरि मेडिकल में आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version