Site icon Navpradesh

कलेक्टर ने दिए निर्देश- सीमेंट संयंत्रों के जल स्रोतों की होगी अब…

Collector gave instructions- now water sources of cement plants will be taken care of…

water sources of cement plants

-कलेक्टर ने सीमेंट सयंत्रों के यूनिट हेड्स की बैठक लेकर जल संचयन कार्यो की समीक्षा की

भाटापारा/नवप्रदेश। water sources of cement plants: मोर गाँव,मोर पानी महाभियान के तहत कलेक्टर दीपक सोनी ने संपर्क केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में स्थित सीमेंट संयंत्रों की टाउनशिप में रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सोख्ता गड्ढा निर्माण के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सीमेंट संयंत्रों के प्रभावित ग्राम पंचायतों में पेयजल और निस्तारी हेतु पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में कलेक्टर ने सभी सीमेंट संयंत्रों के जल स्रोतों की जिओ टैगिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संयंत्रों को निर्देशित किया कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित जल उपयोगिता समिति के निर्देशानुसार कार्य कार्य सम्पादित करें।बैठक में उपस्थित सीमेंट संयंत्रों के यूनिट हेड्स ने जानकारी दी कि टैंकरों के माध्यम से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है ।

साथ ही सीमेंट प्रबंधन द्वारा संयंत्रों के माइनिंग पिट (water sources of cement plants) में उपलब्ध पानी द्वारा सबंधित ग्राम पंचायतों के तालाबों में वाटर रिचार्ज का कार्य किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को निस्तारी हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके। इसके अलावा पर्याप्त जल उपलब्धता वाले नहरों में पाइप लाइन लगाकर ग्रामीणों को जल प्रदाय किया जा रहा है ।कलेक्टर श्री सोनी ने इन कार्यों की सराहना की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल, सभी एसडीएम, खनिज, उद्योग एवं जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों सहित जिले के सभी 8 सीमेंट संयंत्रों के यूनिट हेड शामिल हुए।

Exit mobile version