Site icon Navpradesh

CG CORONA : कलेक्टर ने दिए “एपेडिमिक एक्ट” के तहत FIR दर्ज करने के निर्देश

Collector Dr. S. Bharatidasan, Corona virus, infection, Control and prevention, important investigation, Instructions,

Collector Dr S Bharatidasan

रायपुर/नवप्रदेश। कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन (Collector Dr. S. Bharatidasan) ने कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के नियंत्रण एवं रोकथाम (Control and prevention) के लिए आवश्यक कार्रवाई (important investigation Instructions) करने के निर्देश दिए है।

उल्लंघन करने पर एपीडेमिक डिसीज एक्ट

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसे रोकने एवं नियंत्रण में रखने हेतु सभी संबंधित उपाय अमल में लाया जाना उचित एवं आवश्यक हो गया है। शासन द्वारा जारी निर्देशो के उल्लंघन करने पर एपीडेमिक डिसीज एक्ट एवं विधि अनुकुल नियमानुसार अन्य धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ।

इसी तारतम्य में जोन-05 के इंसिडेंट कमांडर संदीप अग्रवाल ने निहार जैन, आदिनाथ प्रोविजन, डंगनिया के विरुद्ध एपेडेमीक एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की है। शासन द्वारा उनके निवास पर होम आईसोलेशन का स्टीकर तथा रिबन भी लगाया गया था।जिसे उन्होंने हटा दिया।

कोरोना संकमित व्यक्ति को निर्देश दिये जाने के बाद भी प्रशासन का सहयोग ना कर संक्रमण फैलाने का कार्य किया जा रहा है। श्री निहार जैन के विरूद्ध एपिडेमिक एक्ट का उलंघन कर जानबूझकर संकामक बीमारी फैलाने के अपराध में धारा 188, 269, 270.. आई.पी.सी. के तहत अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए गए है।

Nav Pradesh | हाथरस जाते समय राहुल गांधी | Rahul Gandhi | को यूपी पुलिस धक्का देकर गिराया |

https://www.youtube.com/watch?v=bM4ksjP-juA&t=52s
navpradesh tv
Exit mobile version