अम्बिकापुर/नवप्रदेश। Collector Big Action : कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा शनिवार को नमनाकला में नजूल भूमि पर किये गए अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए कब्जा मुक्त कराकर आधिपत्य नगर निगम को सौंपा गया। कब्जाधारी देखते रह गए है।
नायब तहसीलदार किशोर वर्मा बताया कि नमनाकला निवासी दिलराज दास द्वारा करीब 20 डिसमिल नजूल जमीन पर अतिक्रमण कर बॉउंड्रीवाल का निर्माण कराया था। नगर निगम के द्वार उक्त जमीन को एसएलआरएम सेंटर बनाने चिन्हांकित किया गया था किंतु कब्जा मुक्त नहीं होने के कारण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा था।
कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व की टीम द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच किया गया और बॉउंड्रीवाल को जेसीबी से ढहाया गया। कब्जा मुक्त होने पर उक्त जमीन को नगर निगम (Collector Big Action) के आधिपत्य में सौंपा गया।