Site icon Navpradesh

Collapsed Building : बांद्रा में गिरी तीन मंजिला इमारत, एक की मौत, 22 घायल

Collapsed Building: Three-storey building collapsed in Bandra, one dead, 22 injured

Collapsed Building

मुंबई। Collapsed Building : बुध और गुरूवार की मध्य रात्रि बई के बांद्रा इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 22 लोग घायल हुए हैं। इसमें से 6 की हालत गंभीर बनी हुई, इसलिए मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। घायलों को इलाज के लिए पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया है।

यह इमारत (Collapsed Building) बांद्रा के शास्त्री नगर इलाके में स्थित है। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां, एक एंबुलेंस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई और मलबे को हटाने का काम जारी है। सुबह 10 बजे तक मलबे में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है।

मौके पर पहुंचे डीसीपी मंजूनाथ सिंह ने बताया, ‘मुंबई के बांद्रा इलाके के शास्त्रीनगर में एक तीन मंजिला इमारत तड़के करीब 12 बजकर 15 मिनट पर गिर गई। ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद सभी नागरिक सुरक्षित हैं। पहली मंजिल पर बैठे छह लोग और दूसरी मंजिल पर बैठे सत्रह लोग घायल हो गए हैं। इसमें से एक की मौत हो गई है और 16 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब 23 लोगों को मलबे से रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि राहत और बचाव अभियान शुरू जारी है, हम यह पुष्टि कर लेना चाहते हैं कि मलबे में कोई और फंसा न हो।’

बगल के मकान के गिरने के कारण हुई दुर्घटना

मुंबई के बांद्रा इलाके (Collapsed Building) में उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों से काम की तलाश में मुंबई आए मजदूरों की बड़ी आबादी है। तीन मंजिला इमारत के बगल के मकान को दो दिन पहले गिराया गया था, इसलिए माना जा रहा है कि इसी वजह से यह दुर्घटना हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना में मृत हुआ शख्स मौके से गुजर रहा था और इमारत का एक बड़ा मलबा ऊपर गिरने से उसकी मौत हुई है।

Exit mobile version