नई दिल्ली/नवप्रदेश। ठंड (cold in india) देश में नए कीर्तिमान रच रही है। दिल्ली (delhi) में ठंड ने पिछले 119 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है (break record of 119 year) । यहां 1901 के बाद सोमवार दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा।
Cold in chhattisgarh: कवर्धा में ‘कांपे’ भगवान, पुजारी ने ओढ़ाई शॉल
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली (delhi) का अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इससे पूर्व वर्ष 1901 में दिसंबर महीने में 11.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।
क्षेत्रिय मौसम केंद्र की ओर से बताया गया कि दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान इस दिन रहने वाले सामान्य तापमान से भी आधा है। सोमवार को यहां दिसंबर माह का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। दिल्ली (delhi) में ठंड ने पिछले 119 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है (break record of 119 year)।
ठंड में घूमने जा रहे तो आ जाइए छत्तीसगढ़ की इस जगह, दिखेंगे ये नजारे
कहां कितना तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, आयानगर में अधिकतम तापमान 7.8 डिग्री, पालम- 9 तथा लोधी रोड का अधिकतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं लगातार बढ़ रही ठंड (cold in india) से राजधानी में जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। अस्पतालों में सांस व इससे जुड़ी अन्य बीमारी वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है।