Site icon Navpradesh

Cockroach Found In Food : रेल यात्री के खाने में मिला कॉकरोच, IRCTC ने रेलवे को ठहराया जिम्मेदार, कुक को किया कार्यमुक्त और लगाया 1 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली, नवप्रदेश। रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेनों में साफ-सफाई का दावा रेलवे द्वारा अक्सर किया जाता है। लेकिन 16 दिसंबर को गाड़ी संख्या 22222 सीएसएमटी राजधानी एक्सप्रेस में जो हुआ उसे जानकर आप चौंक (Cockroach Found In Food) जाएंगे।

योगेश मोरे नाम का एक यात्री 16 दिसंबर 2022 को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से ट्रेन संख्या 22222, सीएसएमटी राजधानी एक्सप्रेस से मुंबई की तरफ रवाना हुई। अगली सुबह उन्होंने अपनी ढाई साल की बच्ची के लिए अलग से आमलेट (Cockroach Found In Food)  मंगवाया।

इस आमलेट के बीच उन्हें एक कॉकरोच मिला। इसके बाद यात्री ने इसकी फोटो खींच कर ट्वीट की। ट्वीट में वो पूछते हैं ‘अगर (कॉकरोच वाला आमलेट खाने से) कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

योगेश ने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उनके कार्यालय समेत रेल मंत्रालय को टैग (Cockroach Found In Food) किया।

योगेश मोरे के ट्वीट पर लोगों का रिएक्शन बहुत तेजी से आने लगा। कई लोगों ने रेलवे से सवाल किया। कई लोग इसपर अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आए। एक यूजर ने रेलवे में साफ-सफाई को लेकर भी सवाल किया।

उन्होंने कहा कि रेलवे की स्थिति दिन पे दिन दयनीय होती जा रही है। भोजन की स्वच्छता एक बात है, केबिनों में उचित सफाई नहीं है, और वाशरूम की स्थिति बहुत ही भयानक है।

ऑमेलट में कॉकरेच मिलने पर हुए सवाल पर IRCTC ने रेलवे की साफ-सफाई को जिम्मेदार ठहराया है। IRCTC ने रेलवे के साथ उसी ट्रेन की कुछ वीडियो और फोटो शेयर की हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन में बहुत से कॉकरोच नजर आ रहे हैं।

हालांकि, IRCTC द्वारा उस कुक के खिलाफ एक्शन लिया गया है जिसने ऑमेलट बनाया था। उस कुक को काम में लापरवाही के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। साथ ही, उस सर्विस प्रोवाइडर पर 100000 का जुर्माना लगाया गया है।

Exit mobile version