Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : कोयला खदान में विस्फोट, 16 की मौत

coal mine, blast, people die, navpradesh,

coal mine blast

काबुल/ ए.। कोयले की खदान (coal mine) में हुए विस्फोट (blast) में 16 लोगों की मौत (people die) हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट (blast) के दौरान 30 से अधिक मजदूर खदान में मौजूद थे।

उप-प्रांतीय गवर्नर समांगानी ने हालांकि, कोयला खदानों (coal mines) के अंदर हुई दुखद घटना के लिए अवैध खुदाई, सुरक्षा उपायों और आवश्यक उपकरणों की कमी को जिम्मेदार ठहराया है। मामला अफगानिस्तान के उत्तरी समांगन के दारा-ए-सुफ बाला जिले में मंगलवार का है।

अधिकारी ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा उपायों में हीलाहवाली और अवैध खुदाई की अनदेखी ने खनिकों का जीवन दांव पर लगा दिया। प्रांतीय पुलिस प्रमुख सैफुल्लाह ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सैफुल्लाह ने बताया कि यह हादसा मंगलवार दोपहर में हुआ था जिसमें 16 लोगों की मौत (16 people die) हो गई थी। और अब तक छह शव बरामद कर लिये गये हैं। बाकी 10 शवों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी है।

Exit mobile version