जांजगीर-चाम्पा/नवप्रदेश। CM’s Question to Ex CM : सक्ति जिले में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर फिर पलटवार किया है। सक्ति में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान, हसौद में हुए प्रेस वार्ता में सीएम ने रमन सिंह के बयान को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि रमन सिंह अगर आरोप साबित नहीं करते या माफी नहीं मांगते तो एफआईआर और मान हानि का दावा भी करूंगा।
डाक्टर रमन अपने बयान को अब पलटने (CM’s Question to Ex CM) की कोशिश न करें। दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने सक्ति जिले में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यकम के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह के बयानों को लेकर हसौद में प्रेस वार्ता में पलटवार करते हुए कहा कि अगर ईडी स्वतंत्र और निष्पक्ष कार्य कर रही है, तो रमन सिंह की भी जाँच हो। डाक्टर रमन डाक्टरी तो करते नहीं, तो उनकी संपत्ति में कई गुना वृद्धि कैसे हुई ? इसकी जांच भी होनी चाहिए।
गरीबों का राशन खाने की शिकायत के मामले में जाँच क्यों नहीं हो रही है ? सीएम ने आगे कहा कि डाक्टर रमन को साबित करना होगा कि कैसे सरकार एटीएम है ? और कमीशन कहा से आता है ? डाक्टर रमन को सार्वजनिक माफी मांगना पड़ेगी। अगर इस आरोप को साबित नहीं करते या माफी नहीं मांगते तो एफआईआर और मान हानि का दावा भी करूंगा। डाक्टर रमन अब अपने बयान को पलटने की कोशिश (CM’s Question to Ex CM) न करे।