Site icon Navpradesh

CM’s Meeting In Surajpur : बोले- चावल को लेकर भ्रम फैला रही कांग्रेस, सबको मिलेगा 35 किलो

CM's Meeting In Surajpur :

CM's Meeting In Surajpur :

रायपुर/सरगुजा/नवप्रदेश। CM’s Meeting In Surajpur : CM ने सरगुजा की जनता से भाजपा प्रत्याशी को जितने की अपील के साथ ही कहा- कांग्रेस भ्रम फैला रही है। श्री साय का कहना है कि चावल को लेकर भ्रम फैला रही है कांग्रेस, सबको मिलेगा 35 किलो चांवल। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरगुजा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के लिए जनता से आशीर्वाद मांगने पहुंचे हैं।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में तीसरे चरण के चुनाव में होने वाले 7 सीटों के लिए प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है। इसी कड़ी में सीएम विषणुदेव साय प्रेमनगर में भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के लिए जनता से आशीर्वाद मांगने पहुंचे हैं। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से वोट देने की अपील की है।

35 किलो चावल मिलेगा

जनता को विश्वास दिलाते हुए सीएम साय ने कहा कि, हमने वादा किया था, वह पूरा करने का काम किया है। चावल के लिए डरने या किसी की बातों में नहीं आना है। क्योंकि सबको 35 किलो चावल मिलेगा, वहीं आरक्षण में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। कांग्रेस ने गलह अफवाह फैलाई है।

कहा- बीजेपी कमजोर नहीं हैं

सीएम साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, सरगुजा लोकसभा में हम कहीं से कमजोर नजर नहीं है। प्रेमनगर की जनता इतनी गर्मी में भी जितना पंडाल में है। उससे ज्यादा पेड़ के नीचे है। निश्चित ही चिंतामणि महाराज काफी वोटों से चुनाव जीत कर जाएंगे और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में अपका सहयोग रहेगा।

भाजपा के पक्ष में है माहौल

कांग्रेस के ईडी के सवाल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, कांग्रेस के पास कुछ कहने को नहीं है। इसलिए वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल है और हम सभी सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं।

Exit mobile version