CM’s Concern : NPS पर मुख्यमंत्री ने जताई चिंता…बोले- कहीं पैसा डूब तो नहीं जाएगा

CM’s Concern : NPS पर मुख्यमंत्री ने जताई चिंता…बोले- कहीं पैसा डूब तो नहीं जाएगा

CM's Concern: The Chief Minister expressed concern over NPS…said – will the money sink somewhere?

CM's Concern

रायपुर/नवप्रदेश। CM’s Concern : एनपीएस की राशि नहीं लौटाने की मुद्दे पर एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को एनपीएस का पैसा देने से मना कर दिया है। वहीं एलआईसी का पैसा भी शेयर बाजार में लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 1 सप्ताह में शेयर बाजार में उथल-पुथल मचा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीए के समय में GDP 8 प्रतिशत से अधिक रहा ये 6 को अमृतकाल कह रहे है। बंगलादेश हमसे ज्यादा मजबूत है, पर भारत अभी भी गरीबी है, बेरोजगारी है। कुल मिलाकर बजट में कुछ नही है।

मिलेट्स का प्लान भी छत्तीसगढ़ में ही हुआ। हम लगातार गोबर से पेंट बना रहे है। केंद्र सरकार भी गोबर धन का गुणगान कर रहे है। छत्तीसगढ़ (CM’s Concern) के बीजेपी नेताओं ने गोबर को राजकीय चिन्ह कहा था आज उन्हें यह सोचना चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *