Site icon Navpradesh

CM की कुर्सी दौड़ लगभग खत्म, टीएस की मुस्कान का राज अब भी बरकरार

CM's chair race almost over, the secret of TS's smile still intact

T.S.Singhdeo

सिंहदेव ने की सोनिया से मुलाकात,आधे घण्टे हुई चर्चा

नई दिल्ली/ रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (T.S.Singhdeo) दिल्ली प्रवास के दौरान बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय 10 जनपथ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात हुई है। उनके बीच लगभग आधे घण्टे तक चर्चा हुई। लेकिन चर्चा का विषय क्या रहा यह सिंहदेव ने भी राज रखा है।

बता दें कि पिछले दिनों सीएम भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा हुई और आगे की रणनीति (T.S.Singhdeo) बनाई गई। सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि यह भी आने वाले चुनावों को लेकर ही मुलाकात हुई होगी। कांग्रेस आलाकमान ने सीएम भूपेश बघेल को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसके बाद से ही छग के मंत्री नेताओं का दिल्ली दौरा पहले के मुकाबले काफी बढ़ गया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष से सौजन्य मुलाकात : सिंहदेव

बावजूद इसके पिछले कुछ महीनों से सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के जब जब दिल्ली दौरे पर होते है तब तब राजनीतिक पारा चढ़ जाता है। स्वास्थ्य मंत्री बुधवार शाम दिल्ली से रायपुर वापस लौटे। रायपुर एयरपोर्ट में सिंहदेव (T.S.Singhdeo) ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात महज सौजन्य थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सभी प्रदेशों को तवज्जो दे रही हैं और सभी प्रदेशों के नेताओ से मिल रही हैं। ये उसकी की एक बानगी थी। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के संबंध में बताने के लिए कुछ खास नहीं है। हालांकि सीएम की कुर्सी दौड़ के सवाल पर टीएस बाबा मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।

दिल्ली से लौटकर सिंहदेव ने काम काज का मोर्चा भी तुरंत ही संभाल लिया। सिंहदेव एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। जहां मंत्री सिंहदेव पेसा कानून लागू करने के मसौदे पर हो रही है बैठक में शामिल हुए। बैठक में जल्द से जल्द पेसा कानून लागू करने सुझाव लिए गए हैं।

Exit mobile version