रायपुर/नवप्रदेश। CM’s Big Statement on Target Killing : भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बस्तर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा अभी तो एक 370 का ढिंढोरा बहुत पीट रहे थे। 370 भी हट गया, जम्मू कश्मीर को तीन टुकड़े में बांट डाला, चुनी हुई सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया और राज्यपाल बैठे हुए हैं।
आज कश्मीरी पंडित मारे जा रहे हैं, हिंदू मारे जा रहे हैं तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? जम्मू में सारे हिंदू कर्मचारी अधिकारियों ने वहां रैली निकाली। वो लोग वहां जाना नहीं चाहते इसके बारे में सरकार क्या कर रही है?भारत सरकार को बोलना चाहिए, राज्यपाल को बोलना चाहिए कि वहां पर लोगों को सुरक्षा क्यों नहीं दे पा रहे हैं। जब आप अधिकारी कर्मचारी को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं तो आम जनता को कैसे सुरक्षित रखेंगे। वहां हिंदू मारे जा रहे हैं कश्मीरी पंडित मारे जा रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन है? शुक्रवार को बस्तर संभाग की भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम ने हैलीपेड पर पत्रकारों से बातचीत की।
कश्मीर फाइल देखने की फुर्सत, हिंदुओं की मौत पर मौन
सीएम ने (CM’s Big Statement on Target Killing) बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा वह तो कह रहे थे कि 370 हटा देने से, तीन राज्य में बांट देने से, विशेष दर्जा हटा देने से सब ठीक हो जाएगा। सब कुछ हट गया फिर अब स्थिति सामान्य क्यों नहीं है? इनको कश्मीर फाइल देखने की फुर्सत थी और आज जब हिंदू मारे जा रहे हैं तो बीजेपी मौन क्यों है? भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की जो रणनीति है पूरी तरीके से फेल हुई है। इनकी जो सोच है वह सही नहीं थी। यह लोग तो पहले कहते थे 370 हट गया अब जाकर कश्मीर में जमीन खरीदेंगे, मकान बनाएंगे लेकिन अब स्थिति क्या है? जस के तस। हरियाणा के विधायकों से मिलने की बात पर सीएम ने कहा सब ठीक है और प्रशिक्षण ले रहे हैं ।
पेंशन के लिए पीएम को लिखा पत्र-
सीएम ने कहा कर्मचारियों की भलाई के लिए हमने पुरानी पेंशन स्कीम लागू की है। उसमें राज्य का जो हिस्सा है भारत सरकार को उसे वापस करना चाहिए,इसके लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। जो नई पेंशन योजना लागू थी उसके कारण सारा पैसा भारत सरकार के पास जमा हो जाता है । हमने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की है उसका लाभ कर्मचारियों को मिल सके।
महंगाई, नौकरी, आरक्षण पर जो बीजेपी बोलती है वह स्वर्णिम-
केंद्र सरकार के स्वर्णिम 8 साल पर सीएम ने व्यंग्य करते हुए कहा कि
स्वर्णिम यह है कि कश्मीर के मामले में वह क्या बोलते हैं? महंगाई के मामले में क्या बोलते हैं? पेट्रोल और डीजल गैस सिलेंडर के मामले में क्या बोलते हैं? रोजगार के मामले में क्या बोलते हैं? लगातार रेलवे में भर्ती बंद कर दी है, सेना में भर्ती बंद कर दी है और लगातार जो सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने का काम कर रहे हैं। एक नौकरी का अवसर है उसे भी खत्म करते जा रहे हैं। इससे जो आरक्षण अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति ,ओबीसी को मिलता था वह भी बंद होता जा रहा है, इसके बारे में वह क्या बोलते हैं? वह कहते हैं आरक्षण मिलना चाहिए लेकिन नौकरी ही नहीं रहेगी तो आरक्षण कैसे मिलेगा?
दल बल और छल से नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करती है बीजेपी-
सीएम ने कहा (CM’s Big Statement on Target Killing) भाजपा खरीद-फरोख्त करती है। जिन राज्य में चुनाव होता है वहां के नेताओं को भी दल, बल और छल के साथ अपनी पार्टी में लाते हैं। चाहे मध्यप्रदेश की बात कहो,दक्षिण की बात कहो, बंगाल -आसाम की बात करें और अभी गुजरात में आप देख लें क्या चल रहा है? इनकी कार्यशैली ही यही है। जो चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं उसका सम्मान तो करना है नहीं लेकिन बहुमत ना होते हुए भी प्रत्याशी खड़ा करना है। इसका मतलब यही है वह खरीद-फरोख्त करना चाहते हैं।