Site icon Navpradesh

CM’s Announcement : इन उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं करना

CM Announcement: Get rid of the problem of low voltage, get two transformers installed

CM Announcement

रायपुर/नवप्रदेश। CM’s Announcement : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में शुल्क नहीं लिया जाएगा।

बजट में हो चुकी है घोषणा

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में पीएससी और व्यापम की परीक्षाओं में शुल्क माफी की पहले ही घोषणा की जा चुकी है, अब विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में शुल्क नहीं लिये जाने की घोषणा से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है।

प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों में हर्ष का माहौल

गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री से एनएसयूआई के सदस्यों ने मुलाकत (CM’s Announcement) कर परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री बघेल ने परीक्षा शुल्क माफ करने की तत्काल घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है।

परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि इस निर्णय से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी, परीक्षा शुल्क के लिए पैसे ना होने की वजह से बहुत से अभ्यर्थियों को दिक्कत होती थी लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा परीक्षा शुल्क माफ कर दिए जाने से अब छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

आपको बता दें कि (CM’s Announcement) बस्तर और सरगुजा में विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद हेतु परीक्षा आयोजित होती है।

Exit mobile version