Site icon Navpradesh

गोरखपुर और अमेठी : जहां योगी गए वहां भाजपा का सूपड़ा साफ हुआ : भूपेश बघेल

अमेठी/रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तरप्रदेश के गोरखपुर और अमेठी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनसभाएं ली। सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां-जहां गए, आशीर्वाद दिया वहां-वहां भाजपा प्रत्याशी का सूपड़ा साफ हो गया। वहां भाजपा प्रत्याशी की हर होती गई। उन्होंने योगी आदित्यनाथ कर्णाटक दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने वहां बी.एस.येदियुरप्पा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। आशीर्वाद दिया किन्तु वहां कांग्रेस और जेडीएस की मिली जुली सरकार बन गई। उन्होंने पिलछे दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन कार्यक्रम में भी भागीदारी की। उन्होंने विधानसभा चुनाव में रमन सिंह के साथ भी दौरा किया और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन गई। अमेठी संसदीय क्षेत्र के अम्मरपुर में श्री बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ में सौ दिनों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने चुनावी सभा के दौरान किए गये वादे को क्रमबद्ध निभाने का वचन दिया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में किसानों का ऋण माफ किए जाने के साथ-साथ, बोनस एवं धान की प्रतिक्विंटल खरीदी 2500 रु.में की गई जो देश के लिए उदाहरण है। उन्होंने पूरे देश में लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने वहां स्थानीय पत्रकारों से भी चर्चा की और छत्तीसगढ़ में किए जा रहे विकास के बारे में जानकारी दी।

Exit mobile version