रायपुर/नवप्रदेश। CM Vishnudev Sai Took A Review Meeting : मंत्रालय में CM साय अधिकारीयों संग समीक्षा बैठक कर रहे हैं। CM ने समीक्षा बैठक में अफसरों को ताक़ीद किया है और बीजेपी द्वारा कए गए दिसंबर महीने के कार्यों की रुपरेखा पर जुट जाने के निर्देश दिए हैं।
दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा की मौजूदगी में मोदी की गारंटी वाला घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ सरकार के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन को दिया गया। मुख्य सचिव अधिकारियों की टीम के साथ मिलकर योजनाएं तैयार करेंगे, ताकि BJP सरकार के चुनावी वादे पूरे हो सकें।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस बात का जिक्र किया कि तय तारीख को ही किसानों को बोनस दे दिया जाएगा। अब अधिकारियों की टीम के साथ मिलकर योजनाएं तैयार करेंगे, ताकि BJP सरकार के चुनावी वादे पूरे हो सकें। अधिकारी सबसे पहले किसानों के लिए योजनाएं बनाने जा रहे हैं। किसानों को बोनस की राशि का भुगतान भी किया जाना है।
बता दें कि प्रदेश के किसानों का साल 2016-17 और 2017-18 का बोनस बकाया है। 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस की राशि दी जाएगी। ये पैसा छत्तीसगढ़ के 13.28 लाख किसानों को दिया जाएगा। 25 दिसंबर को बीजेपी सरकार सुशासन दिवस के रूप में मनाती है।
चुनाव से पहले बीजेपी का “दिसंबर” वादा
0 किसानों को दिसंबर महीने से 65,100 रु प्रति एकड़ मिलने लगेगा।
0 किसानों को 2 साल का बोनस 25 दिसंबर को दे दिया जाएगा। पहली कैबिनेट में इस पर फैसला हुआ।
0 मांडविया ने महतारी वंदन योजना में सालाना 12 हजार दिए जाने की शुरुआत भी दिसंबर से करने की बात कही थी।
0 दिसंबर में ही पीएससी घोटाला कर युवाओं का भविष्य खराब करने वालों पर कार्रवाई होगी।
0 महादेव ऐप सट्टेबाजों पर दिसंबर में ही कार्रवाई शुरू होगी। दुबई में इस ऐप के संचालक रवि उप्पल को पकड़ा गया है।
CM ने समीक्षा बैठक में अफसरों को ताक़ीद किया है और बीजेपी द्वारा कए गए दिसंबर महीने के कार्यों की रुपरेखा पर जुट जाने के निर्देश दिए हैं। @ChhattisgarhCMO @dprcg_gov @CMVISHNUDSAI @ArunSao3 @BJP4CGState @SushilAnandCG @CgpccDept @INCIndia @AmitShah @OfficeOf_MM pic.twitter.com/BXRvMNlqe2
— Nav Pradesh (@Navpradesh) December 15, 2023