BREAKING : उद्धव की भाजपा को दो टूक- …तो हाथ धोकर पीछे पड़ जाऊंगा, आपका भी परिवार व बच्चे हैं
CM Udhav interview : बोले- शांत, संयमी का अर्थ नामर्द नहीं
मुंबई/ए.। CM udhav interview : अभी तो सिर्फ हाथ धो रहा हूं, ज्यादा हावी हुए तो हाथ धोकर पीछे पीड़ जाऊंगा। कुल लोगों को मस्तिष्क का विका हुआ है, उनका इलाज करना पड़ेगा। मराठी आदमी को गाड़कर उसके ऊपर कोई नाच नहीं सकता। आपका भी परिवार व बच्चे हैं।
आप कोई धोए हुए चावल नहीं है। आपकी खिचड़ी कैसी पकानी है, हम पका सकते हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव (cm udhav interview) ठाकरे ने इन सीधे शब्दों में भाजपा को अपने रुख के स्पष्ट संकेत दे दिए है। उन्होंने ये बातें महागठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर ‘सामनाÓ को दिए इंटरव्यू में कही हैं। उद्धव ठाकरे का ये इंटरव्यू सामना के संपादक तथा शिवसेना नेता संजय राऊत ने लिया है।
मैं शांत, संयमी, इसका अर्थ नामर्द नहीं
उद्धव (cm udhav interview) ने आगे कहा- मैं शांत हूं। संयमी हूं। इसका नामर्द होना नहीं है। जिस तरीके से हमारे लोंगों के परिजनों पर हमले शुरू हुए हैं, यह प्रवृत्ति महाराष्ट्र की नहीं हो सकती। एक संस्कृति है। हिंदुत्ववादी कहने पर एक संस्कृति है और यदि वे हमारे परिवार व बच्चों तक आने वाले होंगे तो मैं उन्हें साफ कर देना चाहता हूं कि उनका भी परिवार व बच्चे हैं।
आप एक बदला निकालोगे तो हम 10 निकालेंगे
आप सीबीआई का दुरुपयोग करने लगे तो ऐसी नकेल कसनी ही पड़ती है। ईडी क्या है, सीबीआई क्या है, इन पर राज्य का अधिकार नहीं है। हम नाम देते हैं। हमारे पास नाम हैं। मालमसाला तैयार है। लेकिन क्या बदले की भावना से आगे बढऩा होगा क्या? फिर जनता को आपसे क्या अपेक्षा करनी चाहिए। यदि बदले की भावना से ही व्यवहार करना है तो आप एक बदला निकालो, हम दस बदले निकालेंगे।
संजय राऊत पूछा था ये सवाल
ये बातें सीएम उद्धव (cm udhav interview) ठाकरे ने संजय राऊत के उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उन्होंने कहा कि ईडी जैसी संस्था जो केंद्र सरकार के हाथ में है, उसका उपयोग मागठबंधन सरकार के विधायकों पर छापे मारकर दहशत व दबाव की राजनीति केे लिए किया जा रहा है। ताकि विधायक घुटने टेक दे।
ईडी कर चुकी छापामार कार्रवाई
गौरतलब है कि बीते दिनों ईडी ने कथित धनशोधन मामले में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। सरनाइक के बेटे विंहग को पूछताछ के लिए मंगलवार को प्रतर्वन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय भी ले जाया गया था। धनशोधन का यह मामला सुरक्षा सेवा प्रदाता एक कंपनी तथा अन्य से संबंधित है।