Site icon Navpradesh

CM Tasted The Shadraj Vegetable : सीएम ने चखा बहादुर सिदार के घर षडरस सब्जी का स्वाद, भोजन में परोसी गईं अलग-अलग प्रकार की 6 सब्जियां

CM Tasted The Shadraj Vegetable,
रायपुर, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात अभियान के तहत आज दोपहर रायगढ़ विधानसभा के ग्राम लोइंग पहुंचे। उन्होंने यहाँ भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चनाकर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना (CM Tasted The Shadraj Vegetable) की। 

मुख्यमंत्री बघेल ने मंदिर दर्शन के उपरांत कृषक बहादुर सिदार के आमंत्रण पर उनके  घर में सादगी के साथ जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण किया।

मुख्यमंत्री बघेल का सिदार के परिजनों ने घर के मुख्यद्वार पर श्रीफल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। उन्हें भोजन में चावल, दाल सहित षडरस से युक्त 6 विभिन्न प्रकार की सब्जियों के साथ छौका लगा डुबकी भी परोसा (CM Tasted The Shadraj Vegetable) गया।

इन सब्जियों में लेथा खटाई, मटर पनीर, बड़ी टमाटर, भिंडी, मिक्स वेज और मखाना भाजी की सब्जी भी शामिल थीं।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के कोलता समाज का लेथा खटाई एक खास व्यंजन है इसे समाज के हर विशिष्ट पर्व आदि कार्यक्रमों में जरुर शामिल (CM Tasted The Shadraj Vegetable) किया जाता है। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं विधायक प्रकाश नायक भी उपस्थित थे। 

Exit mobile version