रांची, नवप्रदेश। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दूसरे राज्यों में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार सममानित करेगी। सीएम ने कहा कि यदि बिहार, उत्तर प्रदेश या देश के किसी भी हिस्से से भी झारखंड के विद्यार्थी टॉप करते है, तो सरकार उसे सम्मानित करेगी।
मुख्यमंत्री सोमवार को रांची में झारखंड ओलंपियाड के टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे (CM Soren Announcement For Students) थे। इस मौके पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर परीक्षार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
पढ़ाई करने गए छात्र-छात्राओं को विदेशों में ही नौकरी मिली
सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा कि वर्तमान समय में अच्छे स्कूल और शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए पैसों की जरूरत के साथ लैपटॉप और मोबाइल आवश्यक है। इसलिए राज्य सरकार मेधावी छात्र-छात्राओं को आज पुरस्कार के रुप में ये सब जरूरत की चीजें प्रदान कर रही है।
हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखण्ड सिर्फ खनिज संपदा पर ही नहीं बल्कि बौद्धिक क्षमता में भी आगे रहने की काबिलियत रखता (CM Soren Announcement For Students) है। यही वजह है कि जिन बच्चों को सरकार ने निः शुल्क उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजा था, वे अब अपने पैर पर खड़े हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश पढ़ाई करने गए कई बच्चों ने विदेशों में ही नौकरी पायी है।
130 छात्र-छात्राओं के बीच 1.32करोड़ कैश, लैपटॉप-मोबाइल
मौके पर मुख्यमंत्री ने 130 छात्र-छात्राओं के बीच 1 करोड़ 32 लाख कैश, लैपटॉप और मोबाईल सम्मान स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दो कॉफी टेबल बुक का लोकर्पण (CM Soren Announcement For Students) किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और सीएम की प्रधान सचिव वंदना डाडेल के साथ राज्य भर से पहुंचे पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजन उपस्थित थे।