Site icon Navpradesh

CM Soren : CM हेमंत सोरेन गोड्डा में आदिवासी हॉस्टल और मॉडल स्कूल के काम को देख हुए नाराज, DC को दिया निर्देश

गोड्डा, नवप्रदेश। खतियानी जोहार यात्रा में शिरकत करने गोड्डा पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला स्कूल, आदिवासी हॉस्टल एवं मॉडल स्कूल के पुनर्निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान कार्यों में कमी को देखते सीएम ने अधिकारियों को जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया।

साथ ही अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि कल्याण विभाग द्वारा बन रहे आदिवासी हॉस्टल के पुनर्निर्माण के कार्य में खानापूर्ति न हो। उन्होंने हॉस्टल के मरम्मत कार्य के दौरान यहां के बच्चों के रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने हॉस्टल के चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में बिजली, पेयजल, रसोई और शौचालय समेत सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।

छात्रवास सुसज्जित हो और इसकी गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं हो , इसका पूरा ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान हॉस्टल में रहने वाले बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और दूर करने के निर्देश दिया।

इससे पहले गोड्डा आगमन पर मुख्यमंत्री का लोगों ने भव्य स्वागत किया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के अभिवादन के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने इसके लिए गोड्डावासियों का आभार जताया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम लोगों की समस्याएं और परेशानियों को भी सुना और अधिकारियों को उचित निराकरण करने का निर्देश दिया।

Exit mobile version