डिंडौरी, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फुल एक्शन में हैं। खुद जमीन पर उतरकर शिवराज सिंह चौहान सरकारी परियोजनाओं की हकीकत को जान रहे हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को मुख्यमंत्री डिंडौरी जिले के शाहपुरा में (CM Shivraj Suspended) पहुंचे, जहां सिंचाई परियोजना में लापरवाही देखकर वो आगबबूला हो गए।
मुख्यमंत्री शिवराज ने मौके पर ही कार्यपालन अभियंता, अधीक्षण अभियंता और और एसडीओ करने का फरमान सुना दिया। शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान राज्य के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो मध्यप्रदेश में विकास कार्यों, नागरिक सुविधाओं और गरीब कल्याण को लेकर गड़बड़ी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं (CM Shivraj Suspended) करेंगे।
दरअसल, डिंडौरी जिले के शाहपुरा पहुंच कर बेलगांव मध्यम सिंचाई परियोजना (बिलगढ़ा बांध) का काम चल रहा है। शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान इसका जायजा लेने के पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों और किसानों से भी बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं पिछले दिनों शाहपुरा आया था तब लोगों ने मुझे आवेदन दिया था कि बिलगांव सिंचाई योजना से पूरा लाभ नहीं मिल रहा है, नहरें ठीक नहीं है
और पानी से भी किसानों का नुकसान हुआ (CM Shivraj Suspended) है। मैंने तय किया था कि मैं खुद आकर स्पॉट पर चेक करूंगा। चेक करके मैंने देखा तो स्पष्ट रूप से लापरवाही है।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यहां विशेष रूप से एक टीम आएगी जो पूरी नहरों का निरीक्षण करेगी और काम को भी देखेगी, किसानों को अगर नुकसान हुआ है तो उनको राहत और मुआवजे का इंतजाम करेगी। नहर पक्की बनाई जाएगी ताकि अंतिम छोर तक पानी जा सके।’
इसके अलावा सीएम शिवराज ने वहां एक छात्रावास का भी निरीक्षण किया। छात्रावास अधीक्षक मुझे नहीं मिले, उनको भी निलंबित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि छात्रावास की स्थिति को जाकर ठीक से देखें। बच्चों की व्यवस्थाएं सारी ठीक होनी चाहिए। उसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जो गड़बड़ करेगा उनका निलंबन और जो अच्छा करेगा उनका सम्मान किया जाएगा।’