Site icon Navpradesh

CM Shivraj Singh Chauhan : MP में मेयर और पार्षदों की बल्ले-बल्ले, सीएम ने सैलेरी बढ़ाने का किया ऐलान

भोपाल, नवप्रदेश। चुनावी साल में शिवराज सरकार ने मेयर और पार्षदों को बड़ी सौगात दी है। उनकी सैलरी दोगुनी बढ़ा दी है। सीएम ने इस दौरान उन्हें कुछ अहम मंत्र भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा विनम्र बने रहना, हममें अहंकार आया, तो जनता की नजर से उतरना शुरू हो जाते हैं।

जनता हर चीज बारीकी से देखती है। वे सोमवार को राजधानी भोपाल में आयोजित नगरीय निकायों के नव-निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण सह-सम्मेलन कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे।

नगरीय निकायों के नव-निर्वाचित जन-प्रति(CM Shivraj Singh Chauhan) निधियों का प्रशिक्षण सह-सम्मेलन कार्यक्रम भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ।

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों का मानदेय दोगुना करने की घोषणा भी की। मानदेय के साथ ही जो भत्ता दिया जाता है, उस भत्ते को दोगुना करने का ऐलान किया।

CM शिवराज ने नव निर्वाचित मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों से कहा कि किसी भी कागज पर बिना पढ़े दस्तखत मत करना। सीएम ने कहा कि ‘नियम, प्रक्रिया पढ़ो, सभी जानकारी लो फिर दस्तखत करना,ये मूलमंत्र दे रहा हूं’।

सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में हम जनता की सेवा के लिए हैं। जीतने के बाद हमको सभी का ध्यान रखना है। दूसरों का भला करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सेवक हैं तो धैर्य नहीं खोना है, उन्होंने कहा कि ‘कभी निराश मत होना, उत्साह से भरे रहना, हर परिस्थिति में हल निकालते (CM Shivraj Singh Chauhan) रहना।

मुख्यमंत्री ने दिये चार मंत्र

सीएम शिवराज ने नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को चार मंत्र दिए हैं

पांव में चक्कर- वार्ड का भ्रमण करते रहना

मुंह में शक्कर- हमेशा मीठा बोलना

सीने में आग- अपने वार्ड को सबसे अच्छा बनाऊंगा

माथे पर बर्फ- हमेशा माथे को ठंडा रखना

Exit mobile version