भोपाल, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को खरगोन के बड़वानी पहुंचे। सीएम जन सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने अपराध पर नकेल कसने, धर्मांतरण पर रोक और भ्रष्टाचार पर अपना हथोड़ा चला चलाते हुए दिखे। सबसे पहले उन्होंने ‘संभाग स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम’ में सिकल सेल अनीमिया की रैली को हरी झंडी दिखाई।
इस दौरान उनके साथ प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी साथ दिखे। फिर उन्होंने खरगौन जिले को बड़ी सौगात देते हुए 660 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।
खरगोन के बड़वानी में पहुंचे सभी लोगों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने यह कहा कि जो जमीन हड़पने के लिए जनजातीय समाज की बेटी से शादी कर लेते हैं। मैं मध्यप्रदेश की धरती पर ऐसा नहीं होने दूंगा।
धर्मांतरण का कुचक्र मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलेगा। ऐसा किसी ने किया, तो ग्राम सभा उस जमीन को वापस ले सकेगी। वही उन्होंने यह भी कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में रेत की खदान, पत्थर, गिट्टी है।
अब कलेक्टर को ये अधिकार नहीं होगा कि वह अपने मन से नीलाम कर दें। अगर पेसा गांव ये तय करता है कि हमारी खदान ग्राम सभा चलाएगी, तो ग्राम सभा ही चलाएगी।
बीते कुछ दिनों से लगातार नायक का रूप धारण किए सीएम शिवराज ने बुधवार को एक बार फिर बड़वानी में लोगों द्वारा किए गए शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सस्पेंशन नाम का अपना हथौड़ा चलाकर फिर से यह बता दिया कि उनका यह थोड़ा चलता रहेगा।
मंच पर से ही संबोधन के दौरान उन्होंने यह कहा कि मुझे खरगोन के जिला शिक्षा अधिकारी की कई शिकायतें मिली हैं। मैं उनको तत्काल सस्पेंड करता हूं। भीकनगांव नगर पंचायत के सीएमओ को भी सस्पेंड करता हूं। गड़बड़ करने वाले नहीं बचेंगे।