Site icon Navpradesh

CM Shivraj Singh Chauhan : छिंदवाड़ा में भी सीएम का एक्शन, मंच से ही किया 2 अधिकारियों को सस्पेंड

छिंदवाड़ा, नवप्रदेश। सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार अलग-अलग जिलों के दौरे पर हैं। आज एमपी सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में पहुंचे थे। स्वास्थ्य विभाग में कमियों को लेकर सीएम को कई शिकायतें मिली थीं। ऐसे में उन्होंने मौके से ही दो अधिकारियों को निपटा दिया है। वह अन्य विभाग के कुछ लोगों को फटकार लगाई है।

सीएम ने कमलनाथ पर भी निशाना साधा है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले दिनों मैं आया था और मुझे शिकायत मिली थी, इसलिए मैं छिंदवाड़ा सीएमएचओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर रहा हूं। बिछुआ के सीएमओ को भी मैं सस्पेंड करता हूं। ऐसे लोग जो काम नहीं करेंगे, उनको सरकारी सेवा में रहने का अधिकार नहीं।

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान इन दिनों नायक वाले अंदाज में काम कर रहे हैं। जिलों में वह लगातार अधिकारियों को निलंबित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो अच्छे अफसर है। मैं उनको सम्मानित करूंगा। सीएम ने कहा कि पटवारी राकेश के बारे में पता चला है, जिन्होंने जनसेवा अभियान में बहुत अच्छा काम किया है।

इसके साथ ही जयराम श्याम रत्ने एक सचिव हैं, इन्होंने भी बहुत अच्छा काम किया। ममता कुलस्ते सीईओ जनपद पंचायत हैं। इन सभी लोगों को मैं बधाई देता हूं। साथ ही सम्मानित भी भी करता हूं। अच्छे लोगों को सम्मानित किया जाएगा। गड़बड़ करने वाले लोगों को शासकीय सेवा में रहने का हक नहीं है।

सीएम ने बिना नाम लिए कहा कि एक वो थे जो बीच में सवा साल के लिए आए थे। वो यही कहते रहते थे कि पैसा ही नहीं है, पैसे नहीं है। मामा ने खजाना खाली कर दिया। अरे वो मामा नहीं, जैसे औरंगजेब हो गया। सब लूटकर ले गया।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता के कल्याण के लिए खजाने में पैसे की कमी नहीं है। छिंदवाड़ा जिले के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये के शिलान्यास के काम किए हैं।

वहीं, सीएम ने कहा कि PESA किसी वर्ग के खिलाफ नहीं है। यह 89 ब्लॉक में लागू होगा, शहरों में लागू नहीं होगा। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। पेसा आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का अधिकार देता है। हर साल पटवारी और बीट गार्ड को ग्राम सभा के सामने खसरा, नक्शा और B1 की नकल रखनी होगी।

अगर कोई गड़बड़ी पाई गई तो उसे ग्राम सभा सुधार सकेगी। कई लोग गलत नीयत से आदिवासी की जमीन हड़प लेते हैं। कई लोग आदिवासी बेटी से शादी कर लेते हैं और उसकी जमीन हड़प लेते हैं। मध्यप्रदेश में धर्मांतरण का कुचक्र मैं नहीं चलने दूंगा। लव जिहाद में लव नहीं होता केवल जिहाद होता है, इसको भी हम नहीं चलने देंगे।

Exit mobile version