भोपाल, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश सरकार गरीबों को प्लॉट की सौगात देने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत गरीबों को प्लॉट दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि टीकमगढ़ से मैं 4 तारीख को प्लॉट वितरण प्रारंभ कर रहा हूं।
10,000 से ज्यादा लोगों को प्लॉट वितरित किए जाएंगे। सीएम ने कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रिमंडल के साथियों से ये फ्री प्लॉट्स का एलान किया (CM Shivraj Give Free Plots To Poor) है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 4 जनवरी का दिन गरीब कल्याण के लिए मध्य प्रदेश में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। 4 जनवरी के दिन से ही हम अपने उन गरीब भाई-बहनों जिनके पास रहने की जगह नहीं है उनको मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत निशुल्क प्लॉट (CM Shivraj Give Free Plots To Poor) देंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रिमंडल के साथियों को संबोधित किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि नए साल पर मध्यप्रदेश सरकार गरीबों को नई सौगात देने जा रही है।
प्रदेश के गरीबों को रहने के लिए मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत प्लॉट उपलब्ध कराया जाएगा। बतादें कि इस योजना के तहत मिलने वाले प्लॉट्स से 10 हजार गरीबों को फायदा (CM Shivraj Give Free Plots To Poor) पहुंचेगा।