Site icon Navpradesh

CM se Complaint : छात्रा की शिकायत…प्राचार्य ने 650 रुपये फीस लिया…जांच के दिए निर्देश…फिर सस्पेंड

CM Bhupesh Baghel

Quick Implementation

बालोद/नवप्रदेश। CM se Complaint : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले में भेंट मुलाक़ात के दौरान एक ग्रामीण ने ओडा ग्राम पंचायत के पटवारी की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने कहा, जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। उसी तरह उन्होंने प्राचार्य पर कार्रवाई करने का भी आश्वाशन दिया।

दरअसल, स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम कन्हारपुरी की छात्रा कुमारी भारती साहू ने कहा, हमसे 650 रुपये फीस ली गई है। जबकि इंग्लिश मीडियम स्कूल में नही ली गई है। डीईओ से मुख्यमंत्री ने पूछा। डीईओ ने कहा, सर किसी से फीस नहीं लेनी है। हम प्राचार्य पर कार्रवाई करेंगे।

देश में पहली बार चिटफण्ड कंपनी पर हुई कार्रवाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के गुरुर (CM se Complaint) में अपनी तीसरे दिन की बैठक के दौरान चिटफंड कंपनियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री ने चिटफंड कंपनियों के संबंध में कहा कि कितने लोगों को ठगा गया। कितने लोगों ने तो जमीन बेचकर निवेश किया था। प्रदेश का करोड़ो लोगों ने लूट लिया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले जिनसे ठगी हुई है, उनसे आवेदन लिया फिर विस्तार से काम हुआ। देश में पहली बार इस तरह से चिटफण्ड कंपनी पर कार्रवाई हुई।

40 करोड़ की इनसे रिकवरी हुई। दूसरे राज्यों में इस पैसे का निवेश किया गया है। भारत सरकार को इससे अवगत कराया गया है, ताकि वहां से भी रिकवर हो। भारत सरकार से मांग की गई है कि इस पर जांच कराएं। हम एक बार पत्र लिख चुके हैं। अभी और लिखेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने हमसे पूछा कि आप कैसे इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। हमने उन्हें भी कार्ययोजना बताई।

किसानों ने बताया वर्मीकम्पोस्ट के लाभ

वर्मी कम्पोस्ट पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से जानकारी ली।यदुश्वरी ने कहा कि वर्मी में बढ़िया लाभ हुआ है। 250 क्विंटल बनाया है। पैसा नहीं आया। मुख्यमंत्री ने कहा, कल रायपुर जाऊंगा और पैसा आपके खाते में आ जायेगा। कुछ किसान वर्मी भी डाले और कुछ रासायनिक कुछ लोग दोनों। एक किसान ने बताया कि वर्मी में भी बढ़िया लाभ है। मोहित मराठा ने अनुरोध किया कि तालाब में गंदा पानी जाता है। गुरुर नगर पंचायत में आवेदन देता हूँ तो कहता है कि कोई योजना नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा ठीक कराएंगे आपकी समस्या। बिजली बिल में मिल रही राहत पर भी मुख्यमंत्री ने पूछा। हितग्राही ने विस्तार से इस बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को बताया कि बिजली बिल हाफ योजना के लिए 2200 करोड़ हमने दिए हैं।

भर्रीनाला के संतराम साहू ने बताया (CM se Complaint) कि नरवा में स्टॉप डैम बन गया है। 6 महीने पहले बना। बोर का लेवल डेढ़ मीटर बढ़ गया। उन्होंने मोटर पंप की डिमांड की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरवा पर सवाल इसलिए पूछा कि यहां के किसान बहुत प्रगतिशील हैं। यहाँ पानी की दिक्कत थी। हमने इसे समझा और ठोस पहल की। फिर नरवा पर काम किया। नरवा में पानी रोकेंगे तो फायदा होगा। ये ड्राई ज़ोन है हमें मनरेगा का पैसा भी इसमें लगाना है।

Exit mobile version