सीएम साय ने बताया कि इसका निर्माण राज्य नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है
रायपुर/नवप्रदेश। CM Sai’s meeting with PM Modi, Chhattisgarh Vision Document and anti-Maoist operations: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान साय ने पीएम मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। उसके बाद चर्चा में मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @2047 ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी दी।
सीएम साय ने बताया कि इसका निर्माण राज्य नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है (CM Sai’s meeting with PM Modi, Chhattisgarh Vision Document and anti-Maoist operations) जिसे एक नवंबर को राज्य की जनता को समर्पित किया जाएगा। वहीं प्रदेश में छह माह में माओवादी विरोधी अभियानों में की गयी कार्रवाई की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी गई।
पीएम मोदी को साय ने नियद नेल्लानार योजना (आपका आदर्श गाँव) (CM Sai’s meeting with PM Modi, Chhattisgarh Vision Document and anti-Maoist operations) के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत नक्सलियों के आधार को कमजोर करने व शासन-प्रशासन और ग्रामीणों के बीच परस्पर विश्वास बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुरू होंगे 29 कैंप
नक्सली प्रभावित क्षेत्र बस्तर की स्थिति पर जानकारी दी कि इस योजना के तहत वर्तमान में 23 कैंप खोले गए हैं, जिनमें 90 ग्राम शामिल हैं। भविष्य में 29 कैंपों को प्रारंभ करने की योजना है। इससे माओवाद प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों की आमद कमजोर हो रही है।