CM साय, डिप्टी CM विजय शर्मा, CS अमिताभ जैन, DGP ने BSF और CRPF के चीफ के साथ की मींटिंग
रायपुर/नवप्रदेश। CM Sai Took The Meeting Of Unified Command : राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की बैठक पूरी हो गई है। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित चीफ सिक्रेटरी अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के बाद CM ने मीडिया से कहा कि आज की बैठक में नक्सल इलाकों में ट्रेन कनेक्टविटी बढ़ाएगी सरकार।
सड़कें, अस्पताल, स्कूलों पर भी फोकस करेंगे। CM साय ने BSF और CRPF समेत सभी फोर्स के चीफ के साथ यूनिफाइड कमांड की बैठक में अहम् मुद्दों पर भी चर्चा की। साल में एक बार ये बैठक होती है। इसमें फाेर्स और प्रशासनिक टीम के कोऑर्डिनेशन के साथ काम को लेकर बात की जाती है।
बैठक के संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्या कहा- यहां लिंक में क्लिक करके सुनिए…
https://twitter.com/Navpradesh/status/1806661479846019436
शुक्रवार को एक अहम बैठक CM विष्णुदेव साय ने ली। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बैठक में तय किया गया है कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि नियद नेल्लानार योजना के जरिए सरकार का फोकस है। उन क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी, दूरसंचार के क्षेत्र में तेजी से काम हो, किसी भी काम के लिए संसाधन की कमी न हो ये तय किया है।
https://twitter.com/Navpradesh/status/1806661482794697025
CM साय ने कहा संसाधनों की नहीं होने देंगे कमी
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा, “सरकार नीयत नेलनार योजना के जरिए विकास पर केंद्रित है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि सड़क संपर्क, रेल संपर्क, दूरसंचार के क्षेत्र में तेजी से काम हो किसी भी काम के लिए संसाधनों की कमी न हो।