मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 जनवरी को आयोजित बलरामपुर जिले के तातापानी महोत्सव में मुख्य अतिथि (CM Sai Balrampur visit) के रूप में शामिल होंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री जिले को बड़ी विकास सौगात देते हुए 654 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से जुड़े 210 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। यह कार्यक्रम जिले के बुनियादी ढांचे, सड़क, पुल, पेयजल और ग्रामीण विकास को नई गति देने वाला माना जा रहा है।
प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 330 करोड़ 96 लाख 21 हजार रुपये की लागत से जुड़े 140 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इनमें लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) के 14 कार्य शामिल हैं, जिनकी लागत 187 करोड़ 72 लाख 40 हजार रुपये है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 3 कार्य 14 करोड़ 56 लाख 5 हजार रुपये, क्रेड़ा विभाग का 1 कार्य 1 करोड़ 80 लाख 9 हजार रुपये तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 63 विकास कार्य, जिनकी लागत 119 करोड़ 87 लाख 67 हजार रुपये है।
वहीं भूमिपूजन एवं शिलान्यास के अंतर्गत 330 करोड़ 46 लाख 72 हजार रुपये की लागत के 70 विकास कार्य शामिल हैं। इनमें लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) के 21 कार्य 140 करोड़ 11 लाख 99 हजार रुपये, लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 14 कार्य 67 करोड़ 77 लाख 18 हजार रुपये, पीएमजीएसवाई के 19 कार्य 81 करोड़ 46 लाख 8 हजार रुपये, क्रेड़ा विभाग का 1 कार्य 1 करोड़ 86 लाख 26 हजार रुपये,
नगर पालिका परिषद बलरामपुर के 3 कार्य 12 करोड़ 61 लाख 2 हजार रुपये तथा आदिवासी विकास विभाग के 2 कार्य 26 करोड़ 64 लाख 1 हजार रुपये की लागत से किए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस दौरे को बलरामपुर जिले के लिए विकास के नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा।

