Site icon Navpradesh

CM साय और डिप्टी सीएम शर्मा ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया


शोक संतप्त परिजनों को बंधाया ढांढस
दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। Chief Minister Vishnudev Sai मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंतिम यात्रा से पहले शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। कारली पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहीद जवानों के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस के आला अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे। नक्सलियों द्वारा सोमवार को बीजापुर जिले में कुटुरू (अबेली गांव) में किए गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए आठ जवानों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दंतेवाड़ा पहुंचे हैं। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री साय ने उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।

शहीद जवानों में ये हैं शामिल
शहीद जवानों में प्रधान आरक्षक बुधराम कोरसा पिता पाण्डू कोरसा, बस्तर फाईटर्स आरक्षक हरीश कोर्राम पिता गोन्डू, बस्तर फाईटर्स आरक्षक सोमडू वेट्टी पिता सन्नू वेट्टी, बस्तर फाईटर्स आरक्षक सुदर्शन वेट्टी पिता आशा राम, बस्तर फाइटर्स आरक्षक सुबरनाथ यादव पिता श्रीधर यादव, आरक्षक डूम्मा मरकाम पिता आयतु मरकाम, आरक्षक पण्डरू राम पोयाय पिता स्व. जोगा पोयाम और आरक्षक बामन सोढ़ी पिता स्व. हड़मा सोढ़ी शामिल हैं।
डीआरजी जवानों की गाड़ी को बनाया निशाना
बता दें कि बस्तर के अबूझमाड़ में चलाए गए ऑपरेशन में नक्सलियों को ढेर कर बीजापुर के बेदरे इलाके से इंद्रावती नदी पार कर स्कॉर्पियो से दंतेवाड़ा लौट रहे डीआरजी जवानों से सोमवार को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। नक्सलियों ने कुटरु के अंबेली के पास जवानों की गाड़ी को निशाना बनाया. ब्लास्ट इतना भयानक था कि सड़क में 7 फीट से ज्यादा गहरा गड्डा हो गया, वहीं मौके पर ही 8 जवान शहीद हो गए। वहीं गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी।

Exit mobile version