विशेष संवददाता
भोपाल/नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भोपाल में पहली बार आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन के लिए पधारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योग जगत की हस्तियों का वे स्वागत करते हैं। डॉ यादव ने समिट के उद्घाटन अवसर पर अपने स्वागत उद्बोधन में यह बात कही। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, अनेक केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, अनेक देशों के राजदूत, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
डॉ यादव ने राज्य में निवेश की संभावनाओं से जुड़े पहलुओं को रेखांकित करते हुए कहा कि अब भोपाल की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नए रूप में हो रही है। मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। यह बताने के लिए उन्होंने स्वयं और अधिकारियों ने देश विदेश के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर कार्यक्रम आयोजित किए। दो दिवसीय आयोजन में कम से कम 50 देशों के प्रतिनिधि भी आए हैं। सभी मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी भोपाल को नए रंग रूप में संजाया संवारा गया है।