-
महिलाओं को वितरित किए सुपोषण किट
-
दो अक्टूबर से यह अभियान पूरे प्रदेश में होगा शुरू
रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) आज अपने निवास में आयोजित पोरा-तीजा पर्व के अवसर पर सुपोषण अभियान (suposhtion abhiyan) की औपचारिक शुरूआत की। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आयी महिलाओं को विशेष तौर पर तैयार किए गए सुपोषण किट (suposhtion kite) वितरित किए। सुपोषण किट (suposhtion kite) में मौसमी फल, खजूर, मूँग दाल, देशी चना, भाजी आदि थीं।
श्री बघेल ने महिलाओं को सुपोषण (suposhtion abhiyan) के महत्त्व की जानकारी भी दी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ को कुपोषण ()से मुक्त कराने के लिए विशेष पहल करते हुए कुछ जिलों में सुपोषण अभियान (suposhtion abhiyan) का शुभांरभ किया गया है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आगामी 2 अक्टूबर से इस सुपोषण अभियान को पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। पूरे प्रदेश को आगामी तीन साल में कुपोषण से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिय़ा, अनुसूचित जाति एवं आदिम जाति विकास मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, संगीता सिन्हा, पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।