Site icon Navpradesh

CM Ki PC : दो मुद्दों पर CM का फोकस…बोले- अपनी पत्नी को…?

CM Ki PC: CM's focus on two issues... said - to his wife...?

CM Ki PC

रायपुर/नवप्रदेश। CM Ki PC : मुख्यमंत्री गौरेला में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के धार्मिक सर्किट मैप का शुभारंभ एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिलासपुर संभाग से भेंट-मुलाकात की पहली बैठक आपके जिले से शुरू हुई थी। हमने पहला जिला जीपीएम ही बनाया।

– उन्होंने कहा, यहाँ के पत्रकार पर्यटन के महत्व को लेकर हमेशा लिखते रहे हैं। इसे हमने मूर्त रूप दिया है। पर्यटन केंद्रों का विकास किया गया है और तेजी से टूरिज़्म का विकास इस क्षेत्र में हुआ है।

– उन्होंने कहा, हमारा फोकस इस इलाके में दो बातों को लेकर है। वनोपज संग्राहकों को प्रमोट करना और नरवा संरचनाओं का विकास। इस क्षेत्र में किया गया विकास दिखता है।

– रवींद्रनाथ टैगोर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपनी पत्नी के स्वास्थ्य लाभ के लिए यहां आए थे, इसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतना ही मजबूत बनाना हमारा लक्ष्य है।

– उन्होंने कहा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं। जिला चिकित्सालय सिर्फ रिफरल सेंटर न बने। यहां सभी सुविधाएं रहें, यह प्रयास रहेगा।

– चिटफण्ड कंपनी के मामले में हम प्रभावी काम कर रहे हैं। देश भर में छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जहां इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है।

– उन्होंने कहा, लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई इन कंपनियों में लगाई थी। हम इन पर प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं।

– एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री (CM Ki PC) ने कहा कि देश आजाद हुआ और संविधान ने सबको दायित्व दिए हैं, ये आदर्श स्थिति है इसे बनाकर रखना चाहिए।

Exit mobile version