Site icon Navpradesh

CM ka Gift : सीएम ने बढ़ाई बुजुर्गों की पेंशन…6 सौ की जगह अब मिलेंगे इतना…देखें

CM's gift: CM has increased the pension of the elderly… instead of 600, now you will get this much… see

CM's gift

भोपाल/नवप्रदेश CM ka Gift : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है। सीएम ने बुजुर्ग पेंशन को बढ़ा दिया है। अब ये पेंशन 600 रुपए प्रतिमाह से बढ़कर 1000 हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा जगदीशपुर में की है।

भोपाल के जगदीशपुर में सीएम शिवराज ने 28 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करने पहुंचे। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी होगी। वृद्धावस्था पेंशन अब 1 हजार रु प्रति महीना होगी।

बता दूं कि अब से बुजुर्गों को 1000 रुपए महीना पेंशन दी जायेगी। पहले बुजुर्गों को 600 रूपए दिए जाते थे लेकिन अब

से उन पैसों में इजाफा करते हुए 1000 रुपए पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे।

सीएम (CM ka Gift) ने आगे कहा कि जगदीशपुर को राजपूतों ने बसाया था जिसके शासक राजा नरसिंहदेव थे। मोहम्मद खां के सिपाहियों ने उन्हें काट डाला था। रानियों ने भी जल जौहर कर जीवन त्याग कर दिया। जिसके बाद धोखे से छल कपट से गांव का नाम बदला गया। दिल्ली में कांग्रेस सरकार थी तब भी प्रस्ताव भेजा था लेकिन कांग्रेस की सरकार ने कहा कि यह असंभव नहीं है। वहीं पीएम मोदी और भाजपा ने अब इसे संभव कर दिखाया है।

Exit mobile version