Site icon Navpradesh

CM in Korba : भेंट-मुलाकात को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा- केंद्र सरकार ने उन्हें…

CM in Korba: Addressing the meeting, CM said- Central Government...

CM in Korba

कोरबा/नवप्रदेश। CM in Korba : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरबा जिले के ग्राम पिपरिया पहुंचे। उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत भी हैं। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीपप्रज्वलन कर एवं राज्यगीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद पाली में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलो से करेंगे मुलाकात की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कहा कि एक रुपए भी धान के लिए ज्यादा दोगे तो हम धान नहीं खरीदेंगे।

हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत (CM in Korba) की, समर्थन मूल्य और इनपुट सब्सिडी मिलाकर किसानों को 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल मूल्य दे रहे। 

इस बीच एक किसान ने बताया कि पहली बार धान का टोकन कटाए हैं और पहली बार धान बेचेंगे। किसान ने कहा कि सरकार की योजना के कारण आसानी से धान बेच पा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट-मुलाकात का उद्देश्य शासन की योजनाओं का फायदा मिल रहा है कि नहीं जानना है। हमारी सरकार बनते ही दो घंटे में किसानो का कर्जा माफ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गैस सिलेंडर योजना बांबे की मिठाई हो गई है, जो लिया वो भी पछता रहा है जो नहीं लिया वो भी पछता रहा है, गैस सिलेंडर बहुत महंगा है।

हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं अधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्रराम पटेल को पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए एक लाख रूपए देने की घोषणा (CM in Korba) की है।

Exit mobile version